पांडुका/ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाण्डुका के अंतर्गत लगभग 30 गांव आते हैं। जहां स्वास्थ्य विभाग के जुड़ी विभिन्न योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को मिलता है। इसी के तहत गुरुवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाण्डुका को एक नया महतारी वाहन मिला जिसका विधिवत पूजा अर्चना अस्पताल के अधिकारी, कर्मचारी द्वारा किया गया । बता दे की छत्तीसगढ़ शासन की यह 102 और 104 आपात काल सेवा का लाभ जरूरत मंद को मिल रहा है ।
इसी कड़ी मेंप्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पांडुका को महतारी एक्सप्रेस एम्बुलेंस सेवा कि नई गाड़ी राज्य सरकार से प्राप्त हुई हैं ।जिसकी विधिवत पूजा अर्चना मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर सूर्यकांत साहू ,विवेक सिंह ग्रामीण चिकित्सा अधिकारी, सहित स्टाप के नेत्र सहायक अधिकारी रामसखा गौतम स्टाप नर्स चंद्रकांता चौरे ,फार्मा सिस्ट यामिनी साहू ,लैब टेक्नीशियन विवेक चंदेल, ड्रेसर डी एस गुर्जर, आया प्रभा वर्मा कंप्यूटर ऑपरेटर हेमा साहू और नवीन साहू उपस्थित हुए