बिलासपुर। CG NEWS : नेवरा के पम्प हाउस में दम घुटने और भूख प्यास से हुई 15 मवेशियों के मौत के मामले में कोटा पुलिस ने 3 आरोपियों को पशुक्रूरता अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा कि इन्ही आरोपियों ने गायों को एक छोटे कमरे में बंद कर दिया था।
गत 28 सितंबर को गांव के बाजार से लगे पानी टंकी के पास बंद पड़े पुराने जर्जर पंप हाउस परिसर से बदबू आने पर ग्रामीणों ने पंप हाउस के अंदर जाकर देखा तो आंखे फटी रह गई, यहाँ 1 छोटे से कमरे में 15 गायें मृत पड़ी थी। वहीं 1 गाय की सांस चल रही थी। गौठान समिति के अध्यक्ष रामचंद्र यादव की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। ईधर 15 मवेशियों की मौत की खबर से सियासी हलचल भी तेज हो गई। पूछताछ के दौरान पता चला कि 12 -13 दिन पूर्व गांव के तीतरा उर्फ कल्लू बंजारे रंजीत बघेल और तितराराम बघेल ने इन गाय को बांधकर रखा था। शुक्रवार को सभी 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।