CG NEWS : छत्तीसगढ़ राइडिंग क्लब (36आरसी) ने वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग कोरबा के सहयोग से हाल ही में चैतुरगढ़ के लिए एक राइड का आयोजन किया। इस यात्रा का उद्देश्य मानव हाथी संघर्ष को कम करने के बारे में जागरूकता बढ़ाना था। इस राइड में प्रकृति प्रेमी डॉ. वरुण ताम्रकार, अखिल, शांतनु परिहार,सोनाली, अमित बाघ, प्रियंका, देवेन्द्र प्रताप, सनी मोहंती, पल्लवी, सुदत्ता, पंकज किंगरानी, आर देवांगन, एम अप्लास्वामी, तन्मय, सुनील पी राघवन, अनुग्रह तिर्की, प्रीति, डॉ. अंजलि, ताम्रकार, राजकमल साहू, डॉ. राम मनोहर, खेमेंद्र साहू, सहज मौर्य, संजय मंगराज, दिव्या गुरुंग, मोरजध्वज क्षत्रिय, प्रेरणा, प्रदीप नायर, रजत द्विवेदी, अमन गुरुंग, शशि रंजन, कैप्टन वी आर के और मयंक शर्मा शामिल हुए।
संभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) कटघोरा कुमार निशांत ने 36आरसी के सभी 31 सवारों का प्रतिनिधित्व करते हुए मार्गदर्शन किया। डीएफओ कटघोरा कुमार निशांत सहित अन्य डॉक्टर, बैंकर, सेना कर्मी, वकील और व्यवसायी जैसे विभिन्न पेशे के लोग ग्रुप में थे। एक उत्साही राइडर और राइडिंग क्लब के अध्यक्ष डॉ. वरुण ताम्रकार ने समूह का नेतृत्व किया। यात्रा रायपुर से शुरू हुई, बिलासपुर और रतनपुर से होते हुए अंत में पाली फॉरेस्ट गेस्ट हाउस पहुंची। अनुविभागीय अधिकारी (वन) चंद्रकांत टिकरिया ने पाली और चैतुरगढ़ के इलाके और वन्य जीवन के बारे में जानकारी दी। डीएफओ निशांत कुमार ने सभी सवारों के साथ बातचीत की, मानव-हाथी संघर्ष से बचने के बारे में जानकारी साझा की, वन्यजीव संरक्षण पर चर्चा की, और महिषासुर मर्दिनी मंदिर और शंकर गुफा में नौ दृष्टिकोण बिंदुओं का दौरा किया। कोहरे और ठंडी हवाओं से मौसम सुहावना था और वन विभाग ने फॉरेस्ट गेस्ट हाउस चैतुरगढ़ में आवास की व्यवस्था की।