नगर के शासकीय वीर सुरेन्द्र साय महाविद्यालय में शनिवार को प्रवेश उत्सव एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नवप्रवेशी बच्चों का स्वागत तथा कालेज के प्राध्यापको व छात्रसंघ के पूर्व पदाधिकारियो का सम्मान किया गया। जिसके बाद विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम भी संपन्न हुए। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजिम विधायक एवं पूर्व पंचायत मंत्री अमितेष शुक्ल थे।
महाविधालय में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया जिसके बाद विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम भी संपन्न हुए बच्चों ने जहां स्वागत गीत से मुख्यअतिथि का स्वागत किया कार्यक्रम में विद्यायक शुक्ल ने महविद्यालय में प्रयोगशाला के लिए दस लाख रुपये और सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागी बच्चों को 20 हज़ार रुपये दिये ल कार्यक्रम से निकलते वक़्त विधायक के साथ बच्चों ने जमकर सेल्फ़ी भी ली और विधायक शुक्ल भी बाक़ायदा उनके साथ तस्वीरे खींचते नज़र आये
युवाओं में होती है अदभुत क्षमता, ठान ले तो कुछ भी कर सकते हैः अमितेश
युवाओं में होती है अदभुत क्षमता, ठान ले तो कुछ भी कर सकते हैः अमितेश
कार्यक्रम के मुख्यअतिथि प्रथम पंचायत मंत्री एवं विधायक अमितेश शुक्ल ने कहा गरियाबंद के बच्चों में गजब का उत्साह और ऊर्जा है इन बच्चों का कार्यक्रम डीदेख ऐसा लग रहा है जैसे मैं किसी टीवी शो का प्रोग्राम देख रहा हूँ आज हमारे बच्चे बड़े बड़े महनागर के बच्चों से किसी भी मापदंड में कम नहीं है ये हमारे ज़िले के लिए गर्व की बात है मुझे आज आप लोगो कार्यक्रम देख अपने और अपनी बहनों साथ कॉलेज में बीते हुए दिन की यादे ताज़ा हो गई मेरे बहने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम हिस्सा लिया करती थी और मैं उन्हें अक्सर महाविद्यालय लेने ज़ाया करता था आप सभी ने मेरी यादे तजा कर दी आप सभी देस के भविष्य है खूब मेहनत कीजिए अपने लक्ष्य को प्रात कीजिए
अपने मुख्य अतिथि संबोधन में उन्होंने महाविद्यालय के छात्रों को प्रवेश उत्सव की शुभकामनाए दी,और छात्र क्षत्राओं को नशे से दूर रहने के लिए नशा मुक्ति पर व्याख्यान दिया।
शासकीय वीर सुरेन्द्र साय महाविद्यालय ये नाम आज पूरे प्रदेश में जाना जाता है- हरमेश चावड़ा
महाविद्यालय द्वारा प्राप्त की गई उपलब्धियों को लेकर छात्र छात्राओं को अवगत कराया गया महाविद्यालय के अध्यक्ष हरमेश चावड़ा ने कहा पालकों का विश्वास और बच्चो की मेहनत से आज हमारा महाविद्यालय का नाम पूरे प्रदेश जाना जाता है अव्वल दर्जे का अध्यन खेल सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ऐसे कई एक्टिविटी है जिसके लिये वीर सुरेंद्र साय महाविद्यालय को जाना जाता है आज हमारा महाविद्यालय किसी मायने महानगर के महाविधालय से कम नहीं विद्यार्थियों को शुभकामना प्रेषित करते हुए श्री चावड़ा ने कहा हमारे महाविद्यालय में श्रेष्ठ शिक्षकों के द्वारा दिए गई। शिक्षा से आप लक्ष्य प्राप्त करेंगे। विद्यालय के प्राचार्य डॉ आर के तलवरे ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा हमारी पहचान हमारा श्रेष्ठ परिणाम है। ऐसे परिणामों के कारण छत्तीसगढ़ में महाविद्यालय को जाना जाता है। आपका परिश्रम अनुशासन शिक्षकों का मार्गदर्शन आपके लिए शुभकारी लाभकारी होगा। महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक सी एल तारक ने कहा आपने आज ऐसे महाविद्यालय में प्रवेश लिया है जो आपको अपनी मंजिल की ओर लेकर जाएगा।डॉ नीलांबर पटेल ने बताया जीवन को अगर सार्थक बनाना है तो शिक्षा ग्रहण करना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि छात्रों के लिए कामना है कि हमेशा प्रेरित रहें और अपने सर्वोत्तम हितों को ध्यान में रखें। आशा है कि छात्र महाविधालय करियर में जो कुछ भी करेंगे, वह आपको आगे बढ़ने और अधिक सीखने में मदद करेगा। अपने सपनों को कभी नहीं छोड़ना चाहिए और अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत करते रहना चाहिए भविष्य के लिए आशीर्वाद और सफलता से भरपूर हो।
कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित- जनभागीदारी अध्यक्ष हरमेस चावड़ा, ब्लाक अध्यक्ष हाफिज ख़ान प्राचार्य डॉ आर के तलवरे, डॉ प्रोफ़ेसर नीलांबर पटेल प्रोफ़ेसर तारक सर रमेश मेश्राम केशु सिन्हा महेंद्र राजपूत पार्षद रितिक सिन्हा पार्षद प्रतिभा पटेल पार्षद नीतू देवदास एल्डर मेन जैनब बी अवध यादव मंच संचालक राधेशायम ध्रुव केशव कश्यप गौतम ठाकुर महिलांगे सर
भूनेश्वर मधुबाला मिश्रा सत्यम कुंभकार मातोड़कर बाबू घनश्याम साहू डीके साहू दीप सीखा टोप्पो रेणुका साहू उसमा खांडेकर लोकेश्वरी साहू ममता देवांगन एस के बंजारे सोमप्रभा दुर्गेश कुमार सोनी सर दिगंबर पटेल एवं समस्त स्टाफ़ एवं क्षात्र क्षात्राए उपस्थित थे