Israel Attack : इजरायल पर हमास के भीषण रॉकेट हमले में अब तक 22 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है। जबकि कई सौ लोग घायल हैं। मौतों का आकंड़ा बढ़ सकता है। आतंकियों ने इजरायल पर शनिवार को एक साथ 5000 से ज्यादा रॉकेट दागे। इससे पूरे इजरायल में दहशत का माहौल है। इसके बाद हथियारबंद हमास आतंकी इजरायल के शहरों में वाहनों के साथ घुस गए। उन्होंने आमजनों पर भी अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।
इजराइल की सेवा ने शनिवार को कहा कि हमास के हमले में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों लोग घायल हुए हैं। पिछले कुछ वर्षों में इजराइली क्षेत्रों को निशाना बनाकर किए गए हमलों के बाद इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि ‘‘हम युद्ध में हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘दुश्मन को हमले की भारी कीमत चुकानी होगी।’’
इजरायल में कर देंगे सबको खत्म -हमास
हमास के उग्रवादी नेता मोहम्मद दीफ ने पहले से रिकॉर्ड किए गए भाषण में कहा, “हमने भगवान की मदद से इन सब को खत्म करने का फैसला किया है, ताकि दुश्मन समझ सके कि जवाबदेही के बिना लापरवाही का समय खत्म हो गया है।” पवित्र शहर येरूशलम और पूरे इज़राइल में सायरन बज रहे हैं क्योंकि देश के दक्षिणी और मध्य भागों में कई स्थानों पर प्रभाव की सूचना मिली है। सरकार ने नागरिकों को आश्रय स्थलों के पास रहने और गाजा पट्टी के पास रहने वालों को घर पर रहने के लिए कहा है। गज़ान के सीमावर्ती इलाकों में अपने घरों से भाग रहे लोगों के भयावह दृश्य सामने आए हैं। सैकड़ों पुरुषों और महिलाओं को कंबल और खाने का सामान लेकर इजराइल की सीमा से दूर जाते देखा गया। हमास की सशस्त्र शाखा ने घोषणा की कि उसने “ऑपरेशन अल-अक्सा फ्लड” शुरू कर दिया है और कहा कि उसने “20 मिनट के पहले हमले” में 5,000 से अधिक रॉकेट दागे हैं।
Apparently a Merkava tank has been destroyed (unconfirmed) pic.twitter.com/nODeZ47Vbk
— Abhijit Iyer-Mitra (@Iyervval) October 7, 2023
.An IDF hummer has been captured; more footage of the destroyed merkava, terrorists are continuing to roam the streets of Sderot pic.twitter.com/Yxjq7CPQam
— Abhijit Iyer-Mitra (@Iyervval) October 7, 2023