रायपुर । छत्तीसगढ़ की आवागमन का सबसे व्यस्तम सड़क में से एक नगर घड़ी से तेलीबांधा की ओर जाने वाले सड़क जो की सबसे मुख्य मार्ग गौरव पथ कहलाती है लोगो के अधिक आवागमन के चलते जगह जगह सड़क पर गड्ढे पड़ गए है जिसके कारण अप्रिय घटना घटने की स्थिति बनी रहती है।
read more : RAIPUR NEWS : अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मलेन एवं संभव स्पंज एंड पावर प्राइवेट लिमिटेड ग्राम सरोरा के संयुक्त तत्वावधान में हुआ शिविर का आयोजन
मुख्यमंत्री को उत्तर विधानसभा के विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा ने संज्ञान में लाया था जिसका महापौर एजाज ढेबर एवम सभापति प्रमोद दुबे ,एम आई सी सदस्य आकाश तिवारी ने विधिवत पूजन कर श्रीफल फोड़कर कार्य का गणेश किया यह सड़क घड़ी चौक से तेलीबांधा के अन्तिम तिराहे तक बनेगी जिसकी लागत राशि 4.62करोड़ रु है इसमें दोनो लेंन पूरी तरह कवर किया जायेगा सड़को जुनेजा ने ठेकेदार एवम अभियंताओं को तय समयावधि में पूर्ण करने व गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए जुनेजा ने कहा की रायपुर की जनता को बधाई माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में पूरा प्रदेश में विकास की गंगा बह रही है धीरे धीरे नगर घड़ी से महिला थाना काली बाड़ी जानें वाली सड़को का डामरीकरण किया जाएगा इस अवसर पर निगम अधिकारी एव अभियंता संजय वर्मा उपस्थित रहे।