लाला सिंह ठाकुर/ बेमेतरा। CG BIG NEWS : जिले के बिरनपुर गांव मे हूए 10 तारीख की आगजनी की घटना मे पुलिस नें 8 आरोपियों को गिरिफ्तार किया गया था। जिसको लेकर जिला न्यायलय मे पंकज कुमार सिन्हा प्रथम सत्र न्यायधीश के द्वारा मामले की सुनवाई किया गया। जिसमे पुलिस द्वारा बनाये गए सभी 8 आरोपियों को निर्दोष पाए गए। सभी आरोपियों को निर्दोष पाए जाने पर न्यायधीश पंकज कुमार सिन्हा नें सभी आरोपियों को दोष मुक्त किया गया।
वहीं अब इस पुरे घटना क्रम मे कोर्ट पुलिस प्रशासन जिले के तात्कालिक एसपी आई कल्याण इलेसला और वर्तमान एडिशनल एसपी के कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हूए जमकर फटकार लगाए।
फैसले मे न्यायाधीश नें लिखा है कि बेमेतरा के अतिरिक्त पुलिस अधिक पंकज पटेल तथा इस मामले मे विवेचना कार्यवाही करने वाली टीम का नेतृत्व करने वाले बेमेतरा जिले के तात्कालिक एसपी आई कल्याण एलेसेला के द्वारा किये गए कार्य घोर उपेक्षा एवं लापरवाही विवेचना के कारण इस प्रकरण मे अभियुक्तों को काफ़ी दिनों तक न्यायिक अभिरक्षा मे भी रहना पड़ा है। वही न्यायधीश नें फैसले में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी को ध्यान आकर्षित करते हुए लिखा है कि उपरोक्त दोनों पुलिस अधिकारी के द्वारा इस प्रकरण मे किए गए विवेचना सम्बंधित घोर उपेक्षा एवं लापरवाही के लिए उनके विरुद्ध पृथक से जाँच किये जाना आवश्यक है। जिससे दोनों पुलिस अधिकारियो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही हो।