दंतेवाड़ा। CG NEWS : छत्तीसगढ़ की नक्सल प्रभावित क्षेत्र दंतेवाड़ा से बड़ी खबर सामने आ रही है। पुलिस द्वारा चला रहे अभियान ‘घर वापस आइये’ की वजह से बड़ी कामयाबी मिली है। यहाँ पुलिस महानिरीक्षक कमलोचन कश्यप और पुलिस अधीक्षक गौरव राय के सामने डीकेएमएस सदस्य ने आत्मसमर्प किया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि राज्य शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर मुख्य धारा से जुड़ने की इच्छा से नक्सली सरेंडर कर रहे हैं।
इसी कड़ी में कटेकल्याण एरिया कमेटी अंतर्गत धनीकोर्ता डीकेएमएस सदस्य हड़मा उर्फ हिड़मा मांडवी, उम्र 33 वर्ष धनीकोर्ता ग्राम का निवासी द्वारा शनिवार को घर वापसी की गई। उक्त नक्सली धनीकोर्ता पंचायत अंतर्गत डीकेएमएस सदस्य के तौर पर कार्यरत था। इसके साथ ही कुन्ना इलाके में भी सक्रिय था। आत्म समर्पित नक्सली मुख्य रूप से सडक़ काटने और नक्सली विचारधारा के प्रचार-प्रसार में सक्रिय था।