Israel-Palestine Conflict: इजराइल-फिलिस्तीन के बीच छिड़े संघर्ष को लेकर सभी देश नामचीन हस्तियां भी सोशल मीडिया के जरिये अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रही हैं. वहीं एडल्ट स्टॉर मिया खलीफा (Mia Khalifa) ने एक्स (X) पर फिलिस्तीन का समर्थन करने वाला एक मुखर बयान जारी किया है.
इन्हें भी पढ़ें : International News : हमास के हमले से 250 इजराइली मारे गए, 50 से ज्यादा बंधक; देश कर रहा युद्ध का सामना
मियां खलीफा इजराइल पर किए गए फिलिस्तीन हमलों को सही ठहरा रही हैं. साथ ही फिलिस्तीन के साथ एकजुटता दिखाने की बात कह रही हैं.
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर Mia Khalifa ने कहा, “अगर आप फिलिस्तीन के हालातों को देख सकते हैं और फिर भी आप फिलिस्तीनियों के पक्ष में नहीं हैं, तो आप रंगभेद के गलत पक्ष में हैं, और समय आने पर इतिहास यह दिखाएगा.”
सूत्रों के अनुसार, हमास के हमले के बाद जवाबी इजराइली हवाई हमलों में कम से कम 198 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई है. इस संघर्ष पर अंतरराष्ट्रीय बिरादरी की पैनी नजर बनी हुई है. माना जा रहा है कि फिलहाल इस लड़ाई के थमने का कोई संकेत नहीं मिल रहा है.
Israel-Palestine Conflict बयान के बाद छिड़ी एक नई बहस
इजराइल-फिलिस्तीन संघर्ष को लेकर Mia Khalifa के फिलिस्तीनियों के समर्थन में आए हालिया बयान के बाद से इंटरनेट पर एक नई बहस भी शुरू हो गई हैं. मिया के बयान को लेकर नेटिजंस उनके ट्विटर अकाउंट पर अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर कर रहे हैं.
If you can look at the situation in Palestine and not be on the side of Palestinians, then you are on the wrong side of apartheid and history will show that in time
— Mia K. (@miakhalifa) October 7, 2023