केंद्रीय निर्वाचन आयोग आज दोपहर 12 बजे आकाशवाणी भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा. खबर है कि आयोग इस दौरान मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान सहित 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा
बता दे आयोग की टीम पांचों राजस्थान, मिजोरम, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना का दौरा कर चुकी है। सभी चुनावी राज्यों के डीएम एसपी यानी जिला निर्वाचन अधिकारियों सहित चुनावी प्रक्रिया में सहयोगी सभी विभागों के प्रमुखों के साथ विचार विमर्श कर योजना को अंतिम रूप दिया जा चुका है। अब केवाल चुनाव की तारीखों का ऐलान बाकी है। चुनावी कार्यक्रम के ऐलान के साथ ही पांचों राज्यों में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी।
नवंबर-दिसंबर में वोटिंग की संभावना
छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, मिजोरम और राजस्थान में नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है। मिजोरम विधानसभा का कार्यकाल इस साल 17 दिसंबर को समाप्त हो रहा है। पूर्वोत्तर राज्य में मिजो नेशनल फ्रंट सत्ता में है। तेलंगाना, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की विधानसभाओं का कार्यकाल अगले साल जनवरी में अलग-अलग तारीखों पर समाप्त हो रहा है।