कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की आज होने वाली बैठक में जाति आधारित गणना और राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर रणनीति पर मुख्य रूप से चर्चा होने वाली है।
चुनावी राज्यों में चुनाव तैयारियों को लेकर विचार-विमर्श किया जाएगा. जाति आधारित गणना के लिए पार्टी की मांग के मद्देनजर इसके अंदर चिंता जताई गई है. इसकी वजह है कि पीएम हाल में कांग्रेस पर आरोप लगाया था कि वह अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) की पैरोकारी कर हिंदुओं को बांटने की कोशिश कर रही है। सीडब्ल्यूसी के नियमित सदस्य और कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने सांसद राहुल गांधी के ‘जितनी आबादी, उतना हक’ नारे को लेकर हाल में चिंता जताई थी और तर्क दिया था कि यह बहुसंख्यकवाद को मंजूरी देने के समान है।
राष्ट्रव्यापी जाति आधारित गणना
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी की पूर्व प्रमुख सोनिया गांधी और सांसद राहुल गांधी, कांग्रेस शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और पार्टी के शीर्ष नेता राष्ट्रव्यापी जाति आधारित गणना कराने पर पार्टी के जोर देने और भविष्य में पड़ने वाले इसके प्रभावों पर चर्चा करेंगे
प्रत्याशियों के नाम पर अंतिम मुहर लग सकती है
भाजपा ने जहां अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है, तो वहीं कांग्रेस में अभी भी बैठकों का दौर जारी है। इसी कड़ी में आज दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बड़ी बैठक होने जा रही है। कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू और छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा समेत कई बड़े नेता शामिल होंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि, आज होने वाली बैठक में प्रत्याशियों को लेकर चर्चा हो सकती है। CWC के बाद सीईएस की बैठक में प्रत्याशियों के नाम पर अंतिम मुहर लग सकती है। जिसके बाद कांग्रेस अपने प्रत्याशियों की सूची जारी करेगी।