मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Election 2023) को लेकर सियासी सरगर्मियां काफी ज्यादा तेज हो गई है. भाजपा (BJP) और कांग्रेस (Congress) दोनों पार्टियों के नेता जनता को साधने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं, प्रदेश में लगातार दोनों पार्टियों के शीर्ष नेताओं का दौरा हो रहा है. आपको बता दे कांग्रेस का पूरा फोकस आदिवासी वोटो पर है ।
आज राजस्थान ,मध्यप्रदेश समेत 5 राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान होना है । इसी बीच आचार संहिता लगने से पहले प्रियंका और राहुल गांधी महाकौशल में हुंकार भरेंगे । कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी मंडला जिला में तो राहुल गांधी शहडोल जिले में जनसभा को संबोधित करेंगे। जानकारी के अनुसार 10 अक्टूबर को राहुल गांधी शहडोल जिले के ब्यौहारी जनसभा को संबोधित करेंगे वहीं 12 अक्टूबर को कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी मंडला जिले में करेगी जनसभा को संबोधित करेंगी ।
क्या है आचार संहिता
यहां बताते चले कि देश में किसी भी चुनाव को निष्पक्ष और स्वतंत्र ढंग से सम्पन्न करने के लिए चुनाव आयोग ने कुछ नियम-शर्तें तय की हैं.इन्हीं नियमों को आचार संहिता कहते है.। आदर्श आचार संहिता कानून के द्वारा लाया गया प्रावधान नहीं है.यह सभी राजनीतिक दलों की सर्वसहमति से लागू व्यवस्था है, जिसका सभी को पालन करना होता है.आदर्श आचार संहिता की शुरुआत सबसे पहले साल 1960 में केरल विधानसभा चुनाव में हुई थी, जिसमें इसके तहत बताया गया कि उम्मीदवार क्या कर सकता है और क्या नहीं.इसके बाद वर्ष 1962 में हुए चुनाव में पहली बार चुनाव आयोग ने इस संहिता के बारे में सभी राजनीतिक पार्टियों को अवगत कराया गया.1967 के लोकसभा और विधानसभा चुनावों में चुनाव आयोग ने सभी सरकारों से इसे लागू करने को कहा और यह सिलसिला आज भी जारी है.समय-समय पर चुनाव आयोग इसके दिशा-निर्देशों में बदलाव करता रहता है