मध्यप्रदेश : MP NEWS : शहडोल जिले के ब्यौहारी में 10 अक्टूबर को कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) जनसभा को संबोधित करेंगे, दस अक्टूबर को विंध्य में कांग्रेस पार्टी द्वारा निकली गई जन आक्रोश यात्रा का समापन भी होगा, इस जनसभा की कांग्रेस पार्टी बड़ी तैयारी कर रही है। राहुल गांधी लगभग दोपहर बारह बजे ब्यौहारी आएंगे और जनसभा को सम्बोधित करेंगे। राहुल गांधी की जनसभा में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजय, अजय सिंह राहुल कमलेश्वर पटेल सहित कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे।
इन्हें भी पढ़ें : MP Assembly Elections 2023 : बीजेपी की चौथी लिस्ट जारी, बुधनी से चुनाव लड़ेंगे CM शिवराज सिंह चौहान
विंध्य इलाके के आदिवासी बाहुल्य शहडोल सम्भाग में होने वाली इस सभा में शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, सीधी सिंगरौली, रीवा ,सतना से कांग्रेस कार्यकर्ता अधिक से अधिक लोगों को लाने में जुटे हुए हैं. माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव के ठीक पहले राहुल गांधी आदिवासी बाहुल्य शहडोल सम्भाग में आदिवासी वोट को साधने का प्रयास करेंगे. राहुल गांधी जनसभा को सम्बोधित करने के साथ आदिवासियों से भी चर्चा करेंगे।बता दें कि विंध्य के इलाके में जनआक्रोश यात्रा में पूर्व मंत्री और कांग्रेस वर्किंग कमेटी के मेम्बर कमलेश्वर पटेल शहडोल सम्भाग में यात्रा कर रहे हैं. कांग्रेस शहडोल के ब्यौहारी में राहुल गांधी की ये जनसभा कर एक तरह से विधानसभा चुनाव के ठीक पहले आदिवासी बाहुल्य शहडोल सम्भाग समेत विंध्य के आदिवासी और पिछड़े समुदाय को साधने की कोशिश करेगी।
मिशन 2023 की तैयारी में जुटी भाजपा और कांग्रेस आदिवासी वोटबैंक को साधने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं। दोनों ही दल आगामी विधामसभा चुनाव को लेकर अभी से एंडी चोटी का जोर लगा रही है। यही कारण है कि आदिवासी बाहुल्य शहड़ोल जिले में भाजपा कांग्रेश के वीआईपी मूवमेंट देखने को मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आदिवासी क्षेत्र शहडोल अंचल में आए तो अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी इसी जिले के ब्यौहारी में आ रहे हैं।