रायपुर। RAIPUR NEWS : पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय द्वारा आवंटित एवं शासकीय नागार्जुन विज्ञान महाविद्यालय द्वारा अंतर महाविद्यालय तैराकी (महिला/पुरुष) प्रतियोगिता अंतरराष्ट्रीय तरण ताल में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय क्रीड़ा समिति के सदस्य प्रोफेसर डॉ. एस. के. पटले एवं डॉ. प्रोफेसर अर्चना आसटकर , विशेष अतिथि सेवानिवृत्ति वरिष्ठ क्रीड़ा अधिकारी डॉ.भगवान सिंह चंदेल, इस आयोजन के संगठन सचिव डॉ रामानंद यदु ,विभिन्न महाविद्यालय से आए क्रीड़ा अधिकारी डॉ प्रमोद मेंने, डॉ रूपेंद्र चौहान, डॉ. कर्मिस्ठ शंभरकर, प्यारेलाल साहू , विजय शर्मा , असीम कादरी ,डॉ. रिंकू तिवारी प्रमेश कुमार खरे, निर्णायक संजय शुक्ला, प्रमोद कारीकर एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
इस प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे:-
(1)50 मी पुरुष वर्ग फ्री स्टाइल विजेता आयुष यादव (महंत महाविद्यालय)
(2)50 मी महिला वर्ग फ्री स्टाइल विजेता नेहा सार्वा (यूटीडी)
(3)50 मी पुरुष वर्ग बैक स्ट्रोक विजेता स्वप्निल (हरिशंकर महाविद्यालय)
(4)50 मी महिला वर्ग बैक स्ट्रोक विजेता रितु शर्मा (हरिशंकर महाविद्यालय)
(5)50 मी पुरुष वर्ग ब्रेस्ट स्ट्रोक विजेता आयुष यादव (महंत महाविद्यालय)
(6)50 मी महिला वर्ग ब्रेस्ट स्ट्रोक विजेता रेखा सार्वा (श्री रावतपुरा महाविद्यालय)
(7)50 मी पुरुष वर्ग बटरफ्लाई विजेता आयुष( महंत महाविद्यालय)
(8)100 मी पुरुष वर्ग फ्रीस्टाइल विजेता मिर कैवर्त्य (नेताजी सुभाश महाविद्यालय)
(9)100 मी महिला वर्ग फ्रीस्टाइल विजेता मानमती (डिग्री महिला महाविद्यालय)
(10)100 मी पुरुष वर्ग बैक स्ट्रोक विजेता स्वप्निल (हरिशंकर महाविद्यालय)
(11)100 मी महिला वर्क बैकस्ट्रोक विजेता रितु सार्वा (हरिशंकर महाविद्यालय)
(12)100 मी पुरुष वर्ग ब्रेस्ट स्ट्रोक विजेता नवीन( नेताजी सुभास महाविद्यालय)
(13)100 मी महिला वर्ग ब्रेस्ट स्ट्रोक विजेता रेखा सार्वा (रावतपुरा महाविद्यालय)
(14)100 मी पुरुष वर्ग बटरफ्लाई विजेता लुकेश्वर (विप्र महाविद्यालय)
(15)100 मी महिला वर्ग बटरफ्लाई विजेता मानमती( डिग्री गर्ल्स कॉलेज)
(16)200 मी पुरुष वर्ग फ्री स्टाइल विजेता नवदीप( नेताजी सुभास महाविद्यालय)
(17)200 मी महिला वर्ग फ्री स्टाइल विजेता नेहा सार्वा (यूटीडी)
(18)200 मी पुरुष वर्ग बैक स्ट्रोक विजेता स्वप्निल (हरिशंकर महाविद्यालय)
(19)200 मी महिला वर्ग बैक स्ट्रोक विजेता त्रिवेणी (गुरुकुल महाविद्यालय)
(20)200 मी पुरुष स्वर्ग वर्ग ब्रेस्ट स्ट्रोक विजेता नवीन (नेताजी महाविद्यालय)
(21)200 मी महिला वर्ग ब्रेस्ट स्ट्रोक विजेता उर्वशी (राधाबाई महाविद्यालय)
(22)400 मी पुरुष वर्ग फ्रीस्टाइल विजेता लुकेश्वर (विप्र महाविद्यालय)
(23)400 मी महिला वर्ग फ्री स्टाइल विजेता प्रिया (शासकीय महाविद्यालय धरसीवा)
(24)800 मी पुरुष वर्ग फ्री स्टाइल विजेता अभियान( महंत महाविद्यालय)
(25) IM relay पुरुष वर्ग विजेता मिहिर (नेताजी महाविद्यालय)
महिला वर्ग विजेता तनुजा (यूटीडी)
इस प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय टीम का प्रतिनिधित्व आल इंडिया विश्विद्यालीन खेल प्रतियोगिता में करेंगे।