इजरायल (Israel) और हमास (Hamas) के बीच लगातार बमबारी हो रही है. एक ओर इजरायली सेना (Israeli army.) ने लड़ाकू विमान (fighter planes) से हमास के ठिकानों पर बमबारी (Bombing of Hamas positions) की तो दूसरी तरफ हमास की ओर से भी ताबड़तोड़ रॉकेटों (Blazing rockets) की बारिश हुई
खबर है कि इजरायल की सेना ने हमास के खिलाफ भी अब हमले तेज करने की तैयारी कर ली है। इधर, इजरायल को अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडेन का भी साथ मिल गया है। आंकड़े बता रहे हैं कि इस संघर्ष में अब तक 600 से ज्यादा इजरायली नागरिक और हमास में 500 जान गंवा चुके हैं।
क्या है इजरायल-फिलिस्तीन विवाद?
मध्य-पूर्व के इस इलाके में यह संघर्ष 100 वर्षों से चला आ रहा है। यहां वेस्ट बैंक, गाजा पट्टी और गोलन हाइट्स जैसे इलाकों पर विवाद है। फलस्तीन इन इलाकों समेत पूर्वी येरुशलम पर हक जताता है। वहीं, इजरायल येरुशलम से अपना दावा छोड़ने को राजी नहीं है। इजरायल और मिस्र के बीच में गाजा पट्टी है। इस पर फिलहाल हमास का कब्जा है। यह इजरायल विरोधी समूह है।सितंबर, 2005 में इजरायल ने गाजा पट्टी से अपनी सेना वापस बुला ली थी। 2007 में उसने इस इलाके पर कई प्रतिबंध लगा दिए। उधर, फलस्तीन का कहना है कि वेस्ट बैंक और गाजा पट्टी में स्वतंत्र फलस्तीन राष्ट्र की स्थापना हो।
हमास आईएसआईएस की तुलना में अधिक क्रूर
इजरायली रक्षा बलों ने अपने नवीनतम बयान में कहा, “हमास आईएसआईएस की तुलना में अधिक क्रूर है. हमास ने सैकड़ों इजरायलियों, पुरुषों, महिलाओं और बच्चों की हत्या कर दी और दर्जनों बंधकों को गाजा में ले जाया गया. यह भयानक आतंकवादी कृत्य एक सशक्त, दृढ़ और निरंतर प्रतिक्रिया की मांग करता है, जो वास्तव में हम कर रहे हैं,”