विदिशा। BREAKING NEWS : जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, यहाँ गंजबासौदा के स्टेट बैंक के सामने बैंक ऑफ़ बड़ौदा के कर्मचारियों से दिनदहाड़े लूट का प्रयास किया गया। जिसमे वह असफल रहे और मौके से फरार हो गए। सुचना पर पहुंची पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
बताया जा रहा है कि बैंक ऑफ बड़ौदा के कर्मचारी रोज की तरह BOB का कैश गंजबासौदा के SBI बैंक में जमा कराने पहुंचे थे, तभी बाइक में लूट की वारदात को अंजाम देने आए आरोपियों ने पहले पिस्तौल से दो फायरिंग की और बैंक कर्मचारियों से नोटों से भरा बैग छीनने की कोशिश की, लेकिन कर्मचारियों ने बैग नहीं छोड़ा और अपनी जान बचाते हुए दौड़कर बैंक के अंदर घुस गए। जिसके बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना के बाद से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।