पहला मैच इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) स्टेडियम में खेला जा रहा। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है। इस मैच की शुरुआत सुबह 10:30 बजे से होगी।
बता दे ईग्लैंड और बांग्लादेश के बीच वनडे फॉर्मेट में एक-दूसरे के खिलाफ हेड टू हेड रिकॉर्ड देखा जाए तो उसमें इंग्लिश टीम का पलड़ा साफतौर पर भारी दिखाई देता है। अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 24 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें इंग्लैंड की टीम ने 19 जबकि बांग्लादेश ने सिर्फ 5 मैचों में जीत हासिल की है। वहीं वर्ल्ड कप में यह दोनों टीमें अब तक 4 बार भिड़ चुकी हैं और यहां इंग्लैंड ने 2 और बांग्लादेश ने भी 2 मैचों में जीत हासिल की है।
-
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवनजॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड, रीस टॉपले।बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवनतंजीद हसन, लिटन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान।