BIG NEWS : मध्य प्रदेश के खंडवा में विधानसभा चुनाव से पहले इन दिनों प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह के खिलाफ दिव्यांगों ने मोर्चा खोल दिया है, वन मंत्री विजय शाह के बडबोलेपन ने उन्हें परेशानी में डाल दिया है, व अब मामला पुलिस तक पहुंच गया है। दरअसल वन मंत्री का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में वन मंत्री शाह दिव्यांगों को “लंगड़ा-लूला” जैसे अमर्यादित शब्द कहते दिख रहे थे। मंत्री के ऐसे शब्दों को लेकर अब दिव्यांग संगठनों ने भी मोर्चा खोल दिया है, और मंत्री पर एफआईआर दर्ज कराने की बात कह रहे हैं।
बता दें कि वायरल वीडियो खंडवा जिले के हरसूद का बताया जा रहा है, जहां 3 सितंबर को हरसूद की सभा में वे दिव्यांगों को लंगड़ा लूला कहते हुए दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में दिव्यांगों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जिले भर से आए दिव्यांग सड़क पर उतरे और वन मंत्री शाह के खिलाफ केस दर्ज करवाने के लिए बड़ी संख्या में एसपी ऑफिस पहुंचे। शिकायत लेने के लिए कोई अधिकारी आगे नहीं आ रहा था ऐसे में दफ्तर के सामने ही व रोड पर किनारे 2 घंटे तक इंतजार करते रहे। इनकी जिद थी कि वे तब हटेंगे जब उनकी शिकायत ली जाएगी , इस पर एएसपी महेंद्र तानेकर दफ्तर से बाहर निकले और फिर शिकायत लेकर उन्हें कार्रवाई का आश्वासन भी दिया।