महासमुंद। CG Crime News : चुनावी आचार संहिता के दौरान थाना सिंघोड़ा पुलिस ने रेहटिखोल बैरियर से वाहन चेकिंग के दौरान तीन आरोपी के साथ 3 लाख 94 हजार नगद व 2 लाख कीमत का वाहन को जब्त किया है। आचार संहिता लागू होने के बाद प्रदेश के सभी सीमावर्ती क्षेत्र में पुलिस और अन्य विभागों की टीम द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और इसी अभियान के तहत सिंघोड़ा पुलिस द्वारा संदिग्ध वाहनों की जांच की जा रही थी और जांच के दौरान उडिसा की ओर से आ रही संदिग्ध वाहन मारूती स्वीफ्ट डिजायर कार को रोककर चेक किया गया।
वाहन में सवार तीन व्यक्ति सवार थे। जिनका नाम भूपेन्द्र उम्र 23 साल., दीपक कुमार शर्मा उम्र 26 साल, अमरदीप सिंह उम्र 30 साल सभी रायपुर निवासी है. जिन्हें पूछताछ करने पर बीच सीट में रखे हुए बैग के अंदर से भारतीय करंसी नोट मिला। भारतीय करंसी नोट 500 रूपये के कुल 586 नोट कुल 2 लाख 93 हजार रूपये, 200रूपये के कुल 405 नोट कुल 81 हजार रूपये, 100रूपये के कुल 200 नोट कुल 20 हजार रूपये, कुल 3 लाख 94 हजार रूपये पाया गया। उक्त नगदी रूपये के संबंध में कागजी दस्तावेज नही होना बताया। जिस पर नगद राशि एवं घटना में प्रयुक्त वाहन एक मारूती स्वीफ्ट डिजायर कार को जब्तकर धारा 102 जा.फौ. के तहत कार्रवाई किया गया है।