धमतरी। मगरलोड विकासखंड में दिनांक 10अक्टूबर को संकुल केन्द्र दुधवारा और संकुल केन्द्र परसाबुड़ा के प्राथमिक और माध्यमिक शालाओं का कबाड़ से जुगाड टीएलएम सामग्री का मेला का आयोजन संयुक्त रूप से संकुल परसाबुड़ा में रखा गया ।
read more : CG SUSPENDED : निर्वाचन कार्य में लापरवाही; दो कर्मचारियों को कलेक्टर ने किया निलंबित
बता दे कार्यक्रम का शुभारंभ संकुल प्राचार्य देवानंद बांसकर ने पूजा अर्चना पश्चात मेला के संबंध में उद्बोधन से किया। दोनों संकुल के सभी प्राथमिक,माध्यमिक शालाओं द्वारा विभिन्न प्रकार से विषय आधारित अवधारणाओं के लिए कबाड़ से टीएलएम सामग्री तैयार किया गया था।उक्त मेला में संकुल केन्द्र दुधवारा से प्राथमिक स्तर से प्रथम प्राथमिक शाला राजाडेरा, द्वितीय प्राथमिक शाला कोरगांव, माध्यमिक शाला दुधवारा और संकुल केन्द्र परसाबुड़ा से प्राथमिक स्तर से प्रथम प्राथमिक शाला मुड़ीभांवर, द्वितीय प्राथमिक शाला रेंगाडीह, और माध्यमिक शाला परसाबुड़ा को प्रथम स्थान के लिए स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
रोशनी सोनी प्रधानपाठक के विशेष सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ
उक्त मेला का आयोजन संजय कुमार बघेल संकुल समन्वयक दुधवारा, मनोहर सिंह कंवर संकुल समन्वयक परसाबुड़ा, रामराज्य ध्रुव प्रधानपाठक, रोशनी सोनी प्रधानपाठक के विशेष सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ ।कार्यक्रम का संचालन चंद्रहास बघेल शिक्षक ने किया।