MP NEWS : थैंकयू नेचर वेलफेयर सोसायटी के सदस्य ओर ग्राम पंचायत धानी के उपसरपंच सनी जाट ने कसरावद तहसील क्षेत्र के निमरानी माहेश्वरी ट्रांसपोर्ट निमरानी स्थित औद्योगिक क्षेत्र के गोडाउन से करीबन 12 फीट लंबा घोड़ा पछाड़ प्रजाति का सांप पकड़कर जंगल में छोड़ा । गौरतलब है कि विगत कई वर्षो से आसपास के क्षेत्र मे सोसाइटी के सदस्य वन्य प्राणियों की रक्षा के साथ-साथ आमजन के हितों के लिए घर गोडाउन आदि जगहों पर निकलने वाले सांपों को पकड़कर जंगल में छोड़ रहे हैं । उनका यह पुनीत कार्य अनवरत जारी है । इधर जानकारी देते सनी जाट ने बताया कि विगत दो वर्षों से यह सेवा कार्य कर रहे हैं । जिसमें सदस्यों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। अभी तक करीब 100 से अधिक सांप पकड़े और जंगलों में छोड़े यह सेवा कार्य पूर्णत निशुल्क है ।
फोन आने पर टीम सदस्य तुरंत पहुंच जाते हैं –
ज्ञात हो कि पूर्व में सांप निकलने पर सफेरो की सहायता लेते थे । सफेरे अधिक राशि लोगों से राशि वसूलते थे साथ ही कई सफेरे साप के दाँत निकाल देते थे जिससे साँप को आगामी जीवन जीने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था । यह संस्था पूर्णता निशुल्क कार्य कर रही है । जानकारी देते हुए सनी जाट ने बताया कि धामनोद मैं संस्था के सदस्य कार्य कर रहे हैं जो फोन आने पर समीप ज़िले के लगे गांवों मैं जाकर सेवा कर रहे हैं करीब 20 से अधिक संख्या में समिति के सदस्य सेवा कार्य कर रहे हैं । जहां भी फोन आता है तुरंत कोई भी सदस्य पहुंच जाता है और आमजन की मदद करता है निमरानी क्षेत्र औद्योगिक क्षेत्र माना जाता है वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य अब यहां पहुंचकर भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं।