सीधी। MP NEWS : मध्य प्रदेश में चुनावी बिगुल बज चुका है जहा सीधी जिले के चुरहट विधानसभा के रामपुर नैकिन में सोमवार को भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तो मंगलवार को आम आदमी पार्टी के पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सिंह, आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय पाठक सीधी पहुंचे। जहा पंजाब के मुख्यमंत्री द्वारा चुरहट प्रत्याशी अनेंद्र मिश्रा के समर्थन में पिछली सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा – पंजाब में भ्रष्टचार के खिलाफ हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया, जिसमे 437 कर्मचारियों को जेल में बंद किया है।
साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज से पूंछा की भ्रष्टाचार में कितना खाने वाले है, वैसे भी अगले महीने आप जाने वाले है। जाते जाते बता दीजिए अच्छे दिन कब आने वाले है। इतना जरूर है अब केजरीवाल के सच्चे दिन आने वाले है। साथ ही देश के प्रधानमंत्री पर निशाना साध कहा हर बात में झूठ बोलते है, मैंने पल्यामेंट में बोला 15 लाख की रकम लिखता हूं, कलम रुक जाती है। काले धन के बारे में लिखता हु तो स्याही सूख जाती है हर बात जुमला निकली अब तो इस बात पर शक है कि क्या चाय बनानी आती है वही चुरहट विधानसभा आप प्रत्याशी ने जमकर कांग्रेस और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा, 20 वर्षो से विधायक रहे एक नेता ने विकास के लिए कुछ नहीं किया बल्कि हारने के बाद भोपाल शिफ्ट हो गए, जब चुनाव आया तब आमजनमानस की याद आई, तो वही बीजेपी के विधायक किसानों का ट्रांसफार्मर जैसी समस्याओं को दूर नहीं कर सके तो क्या करेंगे, यदि मौका मिला तो एक एक पैसे का हिसाब और पूरे कार्यकाल का लेखा जोखा आम व्यक्ति के पास होगा, और इस अपार जनसमर्थन से लग रहा है प्रतिनिधि के तौर पर मौका जरूर देगी।