रायपुर। RAIPUR NEWS : अग्रसेन महाविद्यालय और उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सेक्टर स्तरीय (पुरुष वर्ग) फुटबॉल प्रतियोगिता पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के खेल मैदान में आज से शुरू हुई. आज के रोमांचक मुकाबलों में विप्र कॉलेज ने महंत कॉलेज को 4–0 से दुर्गा कॉलेज ने आरंग को 5– 0से यू टी डी ने कुरूद कॉलेज को 3 –0 से नेता जी अभनपुर ने हरिशंकर कॉलेज को 3–0 तथा साइंस कॉलेज ने 4–0 प्रगति कॉलेज को पराजित किया।
उदघाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के प्रबंध अध्ययन शाला के डायरेक्टर डॉ ए.के. श्रीवास्तव ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद से शारीरिक और मानसिक विकास को नई दिशा मिलती है। आज के उदघाटन सत्र में महाराजाधिराज अग्रसेन शिक्षण समिति के अध्यक्ष तथा महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ वी.के. अग्रवाल ने कहा कि खेल से युवाओं में ऊर्जा का संचार होता है और वे रचनात्मकता के लिए प्रेर्रित होते हैं।
महाराजाधिराज अग्रसेन शिक्षण समिति के सचिव तथा महाविद्यालय के एडमिनिस्ट्रेटर एवं वाणिज्य संकाय प्रमुख डॉ. अमित अग्रवाल ने खिलाडियों की हौसला अफजाई करते हुए उन्हें अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करने की शुभकामनाएँ दी. वहीँ, प्राचार्य डॉ युलेन्द्र कुमार राजपूत ने सभी प्रतिभागी खिलाडियों को खेल भावना का पालन करने का आग्रह किया. इस अवसर पर महाविद्यालय के क्रीडा अधिकारी तुलाराम मांडले ने सभी खिलाडियों को खेल के नियम बताए. साथ ही अतिथियों से खिलाडियों का परिचय कराया. इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी श्री उमेश अग्रवाल जी श्री अजय कुमार दानी जी, खेल चयन समिति से श्री आसिम क़ादरी जी,प्रकाश बैध जी, रामानंद यदु जी, वरिष्ठ खेल अधिकारी प्रमोद मेने. कर्मिष्ट सांभरकर जी मौजूद रहे। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक और छात्र भी सक्रिय रूप से उपस्थित रहे. इस प्रतियोगिता का समापन कल होगा।