रायगढ़ : CG CRIME : जिले के रेलवे समपार फाटकों के बूम में लगे काउंटर वेट की चोरी के मामले में आरपीएफ ने 3 और आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। वहीं चोरी किए गए सामानों की चोरी करने वाले कबाड़ व्यापारी की भी पतासाजी आरपीएफ द्वारा की जा रही है।
इन्हें भी पढ़ें : CRIME NEWS : शातिर गिरोह का पर्दाफाश; बाइक चोर समेत चोरी के वाहन खरीदने वाले 14 आरोपी गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार, बीते दिनों सितंबर माह में राबर्टसन सहित भूपदेवपुर के समीप स्थित कुछ समपार फाटकों में लगे काउंटर वेट व फिश प्लेट की लगातार चोरी होने की शिकायत मिल रही थी। आरपीएफ में शिकायत के बाद आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक राजेश वर्मा ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए कार्रवाई शुरू करते हुए परमानंद कश्यप पिता गोपाल कश्यप उम्र 19 वर्ष, गोविंद प्रसाद पिता सुदूर कश्यप उम्र 24 वर्ष तथा प्रकाश श्रीवास पिता कुमार श्रीवास उम्र 23 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।
CG CRIME आरोपियों की निशानदेही के बाद कबाड़ दुकान में कार्यरत राजकुमार जाटवर पिता चीनी लाल जाटवर को गिरफ्तार किया गया था। इनकी सभी आरोपियों की निशानदेही पर 9 अक्टूबर को उप निरीक्षक अखिल सिंह किरोड़ीलनगर क्षेत्र में पतासाजी करने पहुंचे।
CG CRIME जहां लक्ष्मण पिता भोजकुमार उम्र 24 वर्ष निवासी पता ग्राम पेन्ड्री थाना हसौद तथा बीरू साहू पिता राम खिलावन साहू उम्र 26 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 06 ग्राम पेन्ड्री को एक मोटर साइकिल क्रमांक सीजी 11 बीजी 3990 में एक प्लास्टिक की बोरी में 5 नग लोहे का काउन्टर वेट लोड कर कुछ वजनी सामान ले जाते हुए पकड़ा गया, देवेन्द्र कश्यप पिता खम्महन कश्यप उम्र 28 वर्ष पता ग्राम पेन्ड्री थाना हसौद के कब्जे से 3 नग काउन्टर वेट जब्त किया गया। तीनों आरोपियों से कुल 08 नग काउन्टर वेट की जब्त किया गया, जिसकी कुल कीमत 3 हजार रुपए है।