रायपुर। CG NEWS : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। यहां जुआं खेलने की सूचना मिलने पर पुलिस ने दबिश दी। जिसके बाद बीजेपी नेता के घर जुआं खेल रहे 24 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही आरोपियों से 10 लाख 87 हजार 62 रुपये नगद सहित दो कार और बाइक सहित 26 मोबाइल जब्त किया है।
बीजेपी नेता के यहां जुआरी पकड़े जाने पर सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र की भाजपा सरकार पर तंज कसा है। बीजेपी पर निशाना साधते उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा के नेता जुए खिलवाने में संलिप्त हैं. इसलिए केंद्र की भाजपा सरकार ऑनलाइन सट्टेबाजी पर प्रतिबंध नहीं लगाती। GST वसूल कर अनगिनत App के माध्यम से देश में युवाओं को सट्टे में धकेला जा रहा है। लत लगाई जा रही है।
छत्तीसगढ़ में भाजपा के नेता जुए खिलवाने में संलिप्त हैं.
इसलिए केंद्र की भाजपा सरकार ऑनलाइन सट्टेबाजी पर प्रतिबंध नहीं लगाती.
GST वसूल कर अनगिनत App के माध्यम से देश में युवाओं को सट्टे में धकेला जा रहा है. लत लगाई जा रही है.https://t.co/YlaMUntuLx
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 14, 2023