घुवारा – MP NEWS : भगवां थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिमरिया तिगड्डा में गुरुवार की शाम करीब 4 बजे घर के सामने से 8 साल का बच्चा लापता हो गया। परिजनों ने घुवारा उप थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई है। जिसके चलते गुस्साए परिजनों सहित ग्रामीण वासियों ने छतरपुर-घुवारा मार्ग पर चक्काजाम किया। मामले की जानकारी लगने पर भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद हुई।
![भगवाँ : घर के सामने से गायब हुआ 8 साल का बच्चा, 20 घंटे बाद भी नहीं लगा सुराग, पुलिस पर भड़के ग्रामीणों ने लगाया जाम](https://grandnews.in/wp-content/uploads/2023/10/Screenshot-2023-10-14-122429-1024x443.png)
जानकारी के मुताबिक कक्षा 3 में पढ़ने वाला 8 साल का रूचेंद्र राजपूत लोधी गुरुवार की शाम को घर के सामने से लापता हो गया था जो अब तक नहीं मिला पाया हैं। उन्हें डर है कि उनके बच्चे के साथ कहीं कोई अप्रिय घटना न घट जाए जिसके चलते उन्होंने यह जाम लगाया है।
पुलिस और प्रशासन मौके पर मौजूद
मामले की जानकारी लगते ही बड़ामलहरा एसडीएम, एसडीओपी, थाना प्रभारी, घुवारा चौकी प्रभारी सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाइश दी। इसके उपरांत ग्रामीणों ने जाम को खोल दिया।