भोपाल। BIG NEWS : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। कांग्रेस ने पहली लिस्ट में 144 लोगों को अपना उम्मीदवार बनाया है। इसी बीच कांग्रेस की लिस्ट पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि बड़ी देर कर दी हुजूर आते-आते. बोली फाइनल होने के बाद ही कांग्रेस की सूची आनी थी. वह कांग्रेसी जो सालों से मेहनत कर रहे है टिकट नहीं मिला।
मंत्री सारंग ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि इस बार छिंदवाड़ा से कमलनाथ जी का भी सफाया होगा. एक-एक सीट पर नेहरू परिवार कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के दरबार में टिकटों की बोली लगी. जिसने ज्यादा बोली लगाई उससे टिकट मिला है. मध्य प्रदेश में कांग्रेस पूरी तरह से साफ होने वाली है।
सारंग ने दावा करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार प्रचंड बहुमत से बनेगी. कांग्रेस में टिकटों का कोई भी क्राइटेरिया नहीं है, वहां सिर्फ बोली चलती है. जैसे नीलामी की बोली लगती है वैसे ही कांग्रेस में टिकटों की लगती है बोली।