देवभोग। CG NEWS : छत्तीसगढ़ राज्य के गरियाबंद जिले के मैनपुर ब्लाक के घुमरापदर में प्रधान मंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 16 करोड़ की लागत से बन रहे 23 किमी लंबी सड़क भ्रष्ट्राचार की भेंट चढ़ गया है। ठेकेदार ने दो दिन पहले ही घुमरापदर बस्ती में अधूरे सड़क का डामरीकरण किया था, जो दूसरे दिन से उखड़ना शुरू हो गया। घटिया काम को लेकर ग्रामीण लामबद्ध हो गए है। अफसर चुनाव का बहाना बताकर काम बंद करने केवल फोन में आदेश दे रहे हैं, लेकिन मौके पर ठेकेदार अपनी मनमानी रोक नहीं रहा है।
ग्रामीण सुखदेव सोरी का कहना है कि यह सड़क पिछले तीन चार सालों से बनाया जा रहा है, जिसका पिछले साल बरसात में डामरीकरण किया गया था, जो बरसात के समय में उखड़ गया था, वहीँ अब फिर से डामरीकरण का काम किया गया, जो कि बहुत ही बेकार हुआ है, रेत की तरह डामरीकरण किया गया है। एक ही दिन में सड़क उखड़ने लगी है।
वहीं ग्रामीण जगमोहन का कहना है कि सड़क के टूट जाने पर कहने पर उनका कहना है कि जो करना है कर लो, जिसको बताना है बता दो।