रायगढ़ : CG NEWS : जिले के डेंगू से पीड़ित एक 38 वर्षीय युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। पीड़ित के शरीर में प्लेटलेट्स की अत्यधिक कमी होने के कारण रायपुर स्थित रामकृष्ण अस्पताल के डॉक्टरों ने पीड़ित को जवाब दे दिया था। जिसके बाद परिजन उसे वापस रायगढ़ ला रहे थे इस दौरान रास्ते में सरायपाली के समीप पीड़ित की मौत हो गई।
इन्हें भी पढ़ें : CG ACCIDENT NEWS : फिर सड़क हुई खून से लाल, मंदिर जाने निकले सायकल सवार टेक्नीशियन की ट्रक के नीचे दबने से मौत
मिली जानकारी के अनुसार गणेश चौहान पिता हरीराम चौहान निवासी भैसाकोठा चक्रधर नगर बीते 2 अक्टूबर से डेंगू से पीड़ित था। बताया जा रहा है कि गणेश कबीर चौक स्थित राजप्रिया अस्पताल में नौकरी करता था। तबियत खराब होने के बाद प्राथमिक उपचार भी कराया गया था। उसके बाद परिजन गणेश चौहान को इलाज के लिए बीते 7 अक्टूबर को रामकृष्ण अस्पताल रायपुर ले जाकर भर्ती किए थे। जहां कुछ दिनों तक इलाज चलने के बाद लगातार शरीर में प्लेटलेट्स की हो रही कमी को देखते हुए डॉक्टर ने बचने की उम्मीद नहीं होने की बात कहकर डिस्चार्ज कर दिया।
जिसके बाद परिजन पीड़ित को रायपुर से रायगढ़ ला रहे थे। इस बीच शनिवार को शाम 5 बजे सरायपाली के समीप गणेश चौहान की मौत हो गई। इसके बाद परिजन मृतक गणेश का शव लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां रविवार को चक्रधर नगर पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने उपरांत शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।