अनूपपुर। MP NEWS : अनूपपुर में लोको पायलट की पत्नियों ने रेलवे विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। सैकड़ों की संख्या में पत्नियां अपने बच्चों को लेकर बिजुरी रेलवे स्टेशन पहुंच गई। जहां उन्होंने रेलवे प्रशासन पर पतियों से नियम विरुद्ध कार्य करने का आरोप लगाया हैं। जिसको लेकर पत्नियों ने जमकर नारेबाजी की ।
अनूपपुर बिजुरी रेलवे में पदस्थ करीब दो सौ लोको पायलट को सात से दस दिनों के लिए पेंड्रा में ड्यूटी के लिए भेजा जाता है। जिससे परेशान पत्नियों ने जमकर नारेबाजी करते हुए अधिकारी से मदद की गुहार लगाई।
पत्नियों का कहना है कि हमारे पतियों को सात से दस दिनों के लिए घर से दूर भेज दिए जाता है। जिससे घर, परिवार में किसी भी प्रकार की कोई समस्या होने पर उनके पति घर पर उपलब्ध नहीं होने से घर की महिलाओं को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जिससे पत्नियों ने अधिकारी से मदद की गुहार लगाई है।