रायपुर। SPORT NEWS : आज एपिसेम टेनिस अकादमी रायपुर में छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला एपिसेम सीनियर्स टेनिस चैंपियनशिप के फाइनल दौर के मैचेस खेला गया। छत्तीसगढ़ स्टेट टेनिस एसोसिएशन के तत्वाधान में हो रहे एपिसेम सीनियर टेनिस टूर्नामेंट जिसमें 35 + 45 + 55 + एवं 65 + के वर्ष की श्रेणियां थी। इस प्रतियोगिता की शुरुआत शनिवार 14 अक्टूबर से हुई जिसे रविवार 15 अक्टूबर तक खेला गया। प्रदेश टेनिस संघ के महासचिव एवं टूर्नामेंट डायरेक्टर गुरुचरण सिंह होरा ने प्रतियोगियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रतियोगियों का अपने व्यस्त दिनचर्या में से समय निकालकर प्रतियोगिता में भाग लेना काफी सराहनीय है। प्रदेश टेनिस संघ के सहसचिव रूपेंद्र सिंह चौहान ने भी प्रतियोगियों के जुझारूपन को सराहा एवं ऐपीसेम टेनिस अकादमी के इस इनिशिएटिव की भी प्रशंसा की।
इस प्रतियोगिता में करीब 40 से ज्यादा खिलाड़ियों ने भाग लिया जो प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों जैसे जगदलपुर, भिलाई, रायपुर, बिलासपुर से आए थे। प्रतियोगिता के 35+ सिंगल के विजेता भरत पटेल रहे और फाइनलिस्ट में जगदलपुर के तेजस सिंह नेगी रहे। वहीं दूसरी और डबल श्रेणी में भरत पटेल एवं उनके जोड़ीदार आशीष शुक्ला ने काफी कड़ा मुकाबला खेल कर सुनील सुराणा एवं अजय पारख की जोड़ी को हराकर इस श्रेणी के विजेता रहे। 45 + सिंगल्स जोगिंदर पाल सिंह और के.के मंडलेकर के बीच खेला गया। जिसमें जोगिंदर पाल सिंह विजय रहे और के.के मंडलेकर फाइनलिस्ट रहे। 45+ श्रेणी के डबल के परिणाम में सुनील सुराणा एवं प्रदीप मथानी की जोड़ी विजय रही और जगदलपुर से आए मोहम्मद फिरोज एवं जोगिंदर पाल सिंह फाइनलिस्ट रहे। 55+ सिंगल्स के विजेता के के मंडलेकर रहे एवं श्रेणी के फाइनलिस्ट मोहम्मद फिरोज रहे।
इस श्रेणी के डबल्स मुकाबले में रायपुर के प्रदीप मथानी एवं सुधीर वर्मा की जोड़ी विजई रही एवं के.के मंडलेकर और उनके जोड़ीदार आर.सी मेश्राम फाइनलिस्ट रहे। 65+ सिंगल्स के विजेता अमरजीत चड्ढा रहे एवं फाइनलिस्ट खड़क बहादुर सिंह रहे। इस श्रेणी के डबल्स मैचेस में अमरजीत सिंह चड्ढा एवं राधे वर्मा की जोड़ी विजई रही और खड़क बहादुर सिंह एवं जोड़ीदार प्रसाद-फाइनलिस्ट रहे।