शोपियां: BREAKING : जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने एक हाइब्रिड आतंकवादी को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने उसके कब्जे से हथियार, गोला-बारूद और अन्य सामग्री बरामद की है। सुरक्षाबलों ने मनिहाल, अलूरा, डीके पोरा गांवों में गश्त के अलावा एक संयुक्त चौकी स्थापित की थी।
इन्हें भी पढ़ें : CRIME NEWS : FST टीम की कार्रवाई; पिकअप से जब्त किए लाखों की नगदी, जिला प्रशासन ने शुरु की जांच
इसी दौरान मनिहाल चौराहे पर नाका चेकिंग के दौरान पैदल नाका पॉइंट की ओर आ रहे एक संदिग्ध व्यक्ति दिखा जो दल को देखकर भागने का प्रयास किया, लेकिन सतर्क दल ने चतुराई से उसे पकड़ लिया। गिरफ्तार आतंकवादी की पहचान वेस्सु काजीगुंड निवासी मिराक शाह के पुत्र बिलाल अहमद शाह के रूप में हुई है।
तलाशी के दौरान उसके पास से 1 पिस्तौल, एक मैगजीन, 14 जिंदा कारतूस, एक मोबाइल फोन और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई। उन्होंने खुलासा किया कि जिला शोपियां में आतंकवादी हमले को अंजाम देने के लिए उन्हें एक सक्रिय आतंकवादी से हथियार और गोला-बारूद मिला है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।