रायगढ़। CG NEWS : जिला जेल में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष शारदीय नवरात्र में माता दुर्गा की उपासना करने वाले बंदियों की संख्या काफी है। इस वर्ष कुल 66 पुरुष बंदी नवरात्र में उपवास रखकर माता दुर्गा की पूजा अर्चना में लगे हुए हैं। जिनके फलाहार इत्यादि का प्रबंध जिला जेल प्रबंधन द्वारा उनकी डाइट अनुसार कराया जा रहा है। जेल में उपवास रखने वाले बंदियों द्वारा भजन संध्या भी की जा रही है।
इस विषय में जानकारी देते हुए जिला जेल अधीक्षक एसपी कुर्रे ने बताया कि जेल में इस वर्ष नवरात्र का उपवास केवल पुरुष बंदियों द्वारा रखा जा रहा है। इस बार महिला बंदियों ने उपवास नहीं रखा है। जिला जेल में निरुद्ध 11 बंदियों ने नवरात्रि के पहले, पांचवें और आठवें दिन उपवास रखने की बात बताई है। इसके अलावा 55 बंदी पूरा 9 दिन तक उपवास करने के लिए जानकारी दिए हैं। बंदियों को उपवास के दौरान साफ-सफाई को देखते हुए अलग से बैरक उपलब्ध कराया गया है। जिससे उपवासी बंदी शुद्धता पूर्वक अपनी पूजा अर्चना कर सकें। आगे जानकारी देते हुए जेल अधीक्षक श्री कुर्रे ने बताया कि बंदियों के लिए सुबह और शाम का फलाहार फल, दूध, उबली आलू , साबूदाना इत्यादि जेल प्रबंधन द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है। उपवासी बंदियों द्वारा प्रतिदिन शाम को जेल परिसर में भजन इत्यादि करने की भी अनुमति प्रदान की गई है। जिससे लगभग सभी बंदी एकत्रित होकर शाम को भजन गायन और अन्य धार्मिक क्रियाकलाप करते हैं। जेल परिसर में माता दुर्गा की प्रतिमा स्थापित करने की अनुमति प्रदान नहीं की गई है। सुरक्षा की दृष्टि से संध्या के समय दीपक प्रज्वलित करके पूजा अर्चना करने की अनुमति दी गई है।