बलौदाबाजार। CG NEWS : कलेक्टर ने सोमवार को संयुक्त जिला कार्यालय में आयोजित एफएसटी, एसएसटी एवं जीएसटी दल के प्रशिक्षण में सभी निगरानी दलों को सक्रिय होकर भ्रमण करने और ठोस कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रशिक्षण में दी जाने वाली जानकारियों को गंभीरता पूर्वक सुन एवं समझकर आत्मसात करने कहा।
कलेक्टर ने परिवहन और आबकारी विभाग द्वारा की जाने वाली कार्यवाही में अपेक्षित प्रगति नही लाने पर जिला अधिकारियों को फटकार लगाते हुए जिले में निगरानी दलों को सक्रिय करते हुए जब्ती की कार्यवाही में तेजी लाने के निर्देश दिए है। उन्होंने जिला परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रतिदिन टीम के लिए प्लानिंग करें कि कौनसी टीम किस क्षेत्र में भ्रमण करेगी। संयुक्त जांच टीम गठित करें और रात्रि में जांच के लिए निकलें। उन्होंने आगे कहा कि शराब, नकदी तथा अन्य सामग्रियों के अवैध परिवहन पर पूरी तरह से नियंत्रण करें। जांच के दौरान ध्यान रखें कि आम नागरिकों को किसी तरह की परेशानी न हो बल्कि उनका सहयोग लें। उनके साथ शालीनता का व्यवहार करें लेकिन नियमो के अनुपालन में कोई समझौता न करें। कलेक्टर ने जिला आबकारी अधिकारी को अवैध शराब परिवहन पर प्रतिदिन जब्ती की कार्रवाई में तेजी लाने के निर्देश दिए। सभी अधिकारी- कर्मचारी निर्वाचन आयोग की मंशानुरूप कार्य करें।
कलेक्टर चंदन कुमार ने उड़नदस्ता दल सहित अन्य निगरानी दलों को अपने विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा जीएसटी की टीम से सतत संपर्क में रहकर तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निगरानी दल रोटेशन में काम करेंगे। क्षेत्र भ्रमण में जाने के दौरान टीम को कैमरा भी दिया जाएगा, जिससे कार्यवाही की वीडियोग्राफी करनी होगी। इस वीडियो को साक्ष्य के रूप में उपयोग किया जाएगा। उन्होंने प्रशिक्षण में सी- विजिल एप तथा इलेक्शन सीजर मैनेजमेंट सिस्टम के बारे में भी विस्तार से जानकारी देने के निर्देश दिए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने कहा कि सभी विधानसभा में गठित 3- 3 निगरानी दलों को संवेदनशील स्थानों पर जाकर कार्यवाही सुनिश्चित करना है। सभी टीम एक्टिव मोड़ में आकर कार्य करे ताकि इसके परिणाम भी दिखाई दें। प्रशिक्षण में अपर कलेक्टर वीसी एक्का, उप जिला निर्वाचन अधिकारी आर आर दुबे, सहायक कलेक्टर नम्रता चौबे सहित एफएसटी, एसएसटी एवं जीएसटी टीम के सदस्य उपस्थित थे।