दुर्ग। CG NEWS : जिला पुलिस ने छत्तीसगढ़ भाजयुमो प्रदेश कार्य समिति के सदस्य राहुल परिहार को ठगी के मामले में गिरफ्तार किया है। उसने अपने दोस्त दीपक मदान के साथ 15 लाख रुपए की ठगी की है। पैसे वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी भी दी। जामुल थाना क्षेत्र की घटना है।
दरअसल जामुल इंडस्ट्रियल एरिया में लघु उद्योग चलाने वाले दीपक मदान ने राहुल परिहार के खिलाफ जून 2023 में धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया था। उसने बताया था कि राहुल परिहार सुंदर विहार कॉलोनी कुरुद रोड भिलाई में रहता है।
आरोपी कार खरीदी बिक्री का करता है काम
भाजयुमो नेता राहुल सेकेंड हैंड कार खरीदी बिक्री का काम करता है। राहुल और उसका परिचय बचपन से है। एक साल पहले राहुल अपने कर्मचारी खुर्सीपार निवासी रवि मिश्रा के साथ उसके पास आया। उसने बताया कि ज्यादा पैसे नहीं होने के चलते वो अपने व्यापार को आगे नहीं बढ़ा पा रहा है।
उसने कहा कि इस बिजनेस में अच्छी कमाई है। यदि वो इसमें इनवेस्ट करेगा तो उसे भी अधिक फायदा होगा। दीपक राहुल की बातों में आ गया और उसने बिजनेस के लिए 15 लाख रुपए दे दिए।
कोंग्रेसियों ने की थी एसपी से शिकायत
भाजयुमो नेता राहुल परिहार के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद भी उसकी गिरफ्तारी नहीं की गई थी। दुर्ग के नए एसएसपी रामगोपाल गर्ग से जब कांग्रेसियों ने मामले की शिकायत की, तब तुरंत एक्शन लेने जामुल टीआई को निर्देश दिए। इसके बाद जामुल पुलिस ने रविवार सुबह राहुल को उसके घर से गिरफ्तार किया है। राहुल का सह आरोपी रवि मिश्रा पहले ही दूसरी प्रकरण में जेल में है।