नीमच। CRIME NEWS : आचार संहिता के चलते प्रशासन द्वारा नीमच जिले की सीमाओं पर चेकिंग पॉइंट लगाए गए हैं। चेकिंग पॉइंट पर बड़ी कारवाइयां प्रशासन द्वारा की जा रही है। रविवार की रात्रि में जिले की सीमा में प्रवेश के दौरान FST टीम ने चेकिंग में लाखो की नगदी पकड़ी है। साथ कई लोगो को पुछताछ के लिए पकड़ा गया है।
इन्हें भी पढ़ें : CRIME NEWS : चेकिंग के दौरान पुलिस ने जब्त किए 3 करोड़ से ज्यादा के जेवरात, एक आरोपी गिरफ्तार
CRIME NEWS जानकारी के अनुसार तीन पिकअप में कुछ लोग मंदसौर की ओर से आ रहे थे जिन्हे चेकिंग प्वाइंट पर टीम ने रोककर तलाशी ली, जिसमें 30 लाख से ज्यादा रुपए की नगदी मिली है। जिसे लेकर प्रशानिक अधिकारी जांच में जुटे गए है।
CRIME NEWS बताया जा रहा है की प्रशासन ने तीन पिकअप वाहन से जिन लोगों को पकड़ा है वह सभी राजस्थान के मेड़ता सिटी के आसपास क्षेत्र के रहवासी हैं, जो मंदसौर जिले के धुंधडका हाट में भैंसे बेचकर लौट रहे थे। इसी दौरान नीमच जिले की चेकिंग सीमा पर उन्हें पकड़ा गया है।
33 लाख 44000 रुपये जब्त
मामले में एसडीएम ममता खेड़े ने जानकारी देते हुए बताया कि चेकिंग पॉइंट पर तीन पिकअप की तलाशी में कुल 33 लाख 44000 पकड़े गए हैं। जिन्हें व्याप्त किया गया है वह सभी से पूछताछ की जा रही है।