मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 से पहले भारतीय जनता पार्टी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी और सागर से बीजेपी नेता सुधीर यादव परेशानी बढ़ा सकते हैं।
आपको बता दे मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों पर 17 नवंबर को चुनाव होना है। इस चुनाव में कई दिग्गज नेताओं का राजनीतिक भविष्य भी दांव पर लगा हुआ है. मध्य प्रदेश की वीआईपी सीटों को देखें तो यहां 10 से अधिक ऐसी विधानसभा सीटें हैं, जहां से भाजपा ने केंद्रीय मंत्री, सांसद और सीएम पद के दावेदारों को उतारा था । कांग्रेस ने छिंदवाड़ा से पार्टी के दिग्गज नेता कमल नाथ को चुनाव मैदान में उतारा है. बता दें कि छिंदवाड़ा सीट को मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमल नाथ का गढ़ माना जाता है. बीते 2018 के चुनाव में कमल नाथ को यहां से जीत मिली थी, जिसके बाद कांग्रेस ने उन्हें सीएम घोषित किया था।
पीसीसी चीफ कमलनाथ की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण
मिली जानकारी के मुताबिक आज दोनों ही नेता कांग्रेस में शामिल होंगे। पीसीसी चीफ कमलनाथ की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर सकते है। आज सुबह 11:30 बजे बीजेपी विधायक कांग्रेस की सदस्यता पीसीसी में लेंगें।