भोपाल। MP Election 2023 : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट (Congress Candidate List) जारी कर दी है. कांग्रेस ने 144 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है. लिस्ट सामने आने के बाद कमलनाथ ने बीजेपी पर हमला बोला है और भाजपा की सूची को अलोकतांत्रिक करार दिया है. कमलनाथ ने मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया। वहीँ इसके साथ ही कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस से 4000 लोगों ने टिकट का आवेदन दिया था, लेकिन 4000 लोगों को तो मैं टिकट दे नहीं सकता। टिकट तो किसी एक को ही मिलती है। मुझे उम्मीद है कि नाराज लोग अंत में कांग्रेस का साथ देंगे।
कमलनाथ ने कहा हमने 144 सीटों की घोषणा कर दी है, 65 उम्मीदवार 50 उम्र से कम और 19 महिलाएं हैं, 4 हजार से अधिक दावेदार थे। सभी कहते हैं कि में जीतने वाला हूं। अगले 2-3 दिन में बाकी सीट डिकेलयर कर देंगे। 45 साल के जीवन में कभी ऐसे चुनाव का सामना नहीं किया। यह प्रदेश के भविष्य का चुनाव है। नम्बर 1 भ्र्ष्टाचार में है एमपी, सारी व्यवस्थाएं चौपट हैं। सभी व्यक्ति भ्र्ष्टाचार के शिकार या गवाह हैं। आज के मतदाता और पहले के मतदाता में बहुत अंतर है। जनता बहुत समझदार है। इंडिया का अलायंस केंद्र स्तर पर है। एमपी को लेकर चर्चा चल रही है। सपा हमारा साथ दे बीजेपी को हराने के लिए हम यह चाहते हैं। अखिलेश यादव को धन्यवाद देता हूं कि वह भाजपा को हराना चाहता हैं। बुधनी में कलाकर वर्सेज कलाकार है, इनकी डिबेट कराना चाहिए, पता चल जाएगा कि कौन बड़ा कलाकार है। इसमें शिवराज जी हमारे विक्रम मतसाल को हरा देंगे।
नाराजों को लेकर कहा सभी मेरे साथ चर्चा में हैं। हमें बहुत सारी चीज देखनी पड़ती हैं। जातीय समीकरण भी देखना पड़ता है। आसाराम के मंच पर कैलाश विजयवर्गीय के पहुंचने पर कहा आसाराम बापू के यहां सबसे ज्यादा पीएम मोदी जाते थे। शिवराज फीनिक्स वाली बात मुझे नहीं कहें बीजेपी को कहें यह बात, मेरा साफ प्रश्न है, शिवराज को बीजेपी सीएम फेस घोषित क्यों नहीं कर देती। छिंदवाड़ा की घोषणा नकुलनाथ करेंगे, वह वहीं पर है। छिंदवाड़ा की घोषणा पहले छिंदवाड़ा में होगी फिर दिल्ली से। कमलनाथ छिंदवाड़ा से लड़ने पर बोले न मुझे चुनाव लड़ने का शौक न डर, सबने कहा लड़िये में लड़ रहा हूं चुनाव। बंटी साहू का इतिहास पता करिए वह क्या आइटम हैं पता चल जाएगा। मायावती से मेरी कोई बात नहीं हो रही है। भाजपा के शक्ति सम्मेलन पर कहा जो नौटंकी करना चाहें कर लें। भाजपा से आए उन्हीं को टिकिट दिया गया जिनके साथ हमारा संगठन है।