हरियाणा। National News : खेल की दुनिया में हरियाणा के भिवानी दबदबा रहा है. लेकिन खेलों के बाद अब भिवानी की एक बेटी सात समुंदर पार शोध की दुनिया में अपना नाम कमा रही है. डॉ. विभा भारद्वाज अपनी रिसर्च की बदौलत यूएई में इनवायरन्मेंट डायरेक्टर बनी हैं.
भारद्वाज भिवानी शहर में पैदा होने के बाद यहीं पली, पढ़ी और बड़ी हुई. लेकिन इनवायरन्मेंट पर रिसर्च करते करते आज वे वैज्ञानिक बन चुकी हैं और UAE में इन्वेस्टमेंट डायरेक्टर के पद पर हैं. इसकी ख़ास बात यह है कि ये पद उन्हें दुनिया की बेस्ट साइंटिस्ट की बदौलत मिला है. इससे पहले, वो भारत में गंगा व यमुना नदी की सफ़ाई को लेकर भी काम कर चुकी हैं. फ़िलहाल महिलाओं में ब्रेस्ट केंसर की दवा की खोज कर रही हैं और ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने पर ज़ोर दे रही हैं.
अपनी रिसर्च और भारत को लेकर अपनी सोच ज़ाहिर करते हुए डॉ. विभा भारद्वाज ने भिवानी में मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि उसे अपनी रिसर्च व कामयाबी पर भारत में बड़े बड़े अवार्ड मिले. लेकिन टैलेंट की ना सही कदर हुई. ना देश ने फ़ायदा उठाया। हमारा देश कृषि प्रधान देश है. खेती को ऑर्गेनिक करना होगा, लेकिन इसको लेकर जो बायो इनोक्लेंटस की ज़रूरत है, वो हमारे देश में खोजने की बजाय लंदन से मँगवाए जा रहे हैं.
डॉ. विभा ने बताया कि वो इनवायरन्मेंट डायरेक्टर हैं और वहाँ लेदर और पेपर की बहुत फ़ैक्टरियाँ हैं. ऐसे में इनके वेस्ट को डीग्रेड करना बहुत खर्च का काम था. जो उसमें बहुत कम खर्च में आसान तरीक़े से करना शुरू किया है. डॉ विभा का कहना है कि UAE का राष्ट्रीय पेड़ जांडी है, पर उन्हें इसके फ़ायदे पता नहीं थे. उसकी रिसर्च के बाद UAE ने इससे जूस बनाना शुरू किया है. जांडी के पत्तों में मछली, दूध व दाल से भी ज़्यादा प्रोटीन है।