नवरात्रि का पावन और पवित्र त्योहार शुरू हो चुका है। हर तरफ गरबा और डांडिया की धूम है। इस दौरान लोग पूरी रात नाचते और झूमते हैं। लेकिन गरबा डांस के साथ पारंपरिक लुक भी आकर्षण का केंद्र होते हैं।
मेकअप के दौरान अच्छे प्रोडक्ट यूज करना तो जरूरी है ही, लेकिन आप जिस टूल से मेकअप लगाती हैं, वह भी अच्छा होना चाहिए। चेहरे पर हाथों से कोई प्रोडक्ट लगाने से बचें। हमेशा सही टूल और ब्रश का इस्तेमाल करें। दरअसल, हमारे हाथ गर्म होते हैं। हाथों से मेकअप करने से प्रोडक्ट फैल जाते हैं और स्किन पर सेट नहीं हो पाते। इसलिए सही ब्रश और ब्यूटी ब्लेंडर का यूज करें।
कलरफुल एंकलेट्स
सामान्य दिनों व अवसरों पर युवतियां मेटल व बीड्स के ही एंकलेट्स अधिक पहनना पसंद करती हैं, पर गरबा उत्सव के दौरान जब कुछ इतना कलरफुल दिखता है तो क्यों न इसमें शामिल करें उत्सव के वही रंग। कलरफुल थ्रेड्स व बीड्स से निर्मित एंकलेट्स आपके लुक को एक लुभावना अंदाज देंगे। थोड़ी रचनात्मकता है आपके भीतर तो इसे स्वयं भी तैयार कर सकती हैं।
परफेक्ट पोटली बैग
गरबा उत्सब में पारंपरिक परिधान के साथ पोटली बैग परफेक्ट कांबिनेशन है। यह फैशन के अनुकूल भी है। पिछले कुछ समय से पार्टीज में करीना कपूर, नीना गुप्ता, जूही चावला जैसी सेलेब्रिटीज को भी साड़ी व सलवार सूट जैसे पापंरिक परिधानों में पोटली बैग के साथ देखा गया है।