नई दिल्ली : Olympics : अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने क्रिकेट को ओलंपिक्स में शामिल करने का बड़ा फैसला लिया है. मुंबई में IOC बैठक में सोमवार को इस फैसले का ऐलान किया गया. इस तरह 128 साल बाद 2028 में लॉस एंजेलिस में आयोजित होने वाले ओलंपिक में टी20 मैच खेले जाएंगे.
इन्हें भी पढ़ें : IND vs PAK, World Cup 2023: वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंदा, कप्तान रोहित के बाद श्रेयस ने खेली अर्धशतकीय पारी
Olympics : आईओसी का 141वां सत्र 15 अक्टूबर से मुंबई में जारी है, जो 17 अक्टूबर तक चलेगी. आईओसी सदस्य नीता अंबानी ने इस फैसले पर खुशी जताते हुए कहा कि, ‘भारत के लिए यह फैसला गर्व की बात है. फैसले के लिए आईओसी को धन्यवाद. इससे ओलंपिक्स आंदोलन को मजबूती मिलेगी.’
आईओसी ने क्रिकेट के टी20 प्रारूप को साल 2028 में अमेरिका के लॉस एंजेलिस में आयोजित होने वाले ओलंपिक में आधिकारिक तौर पर शामिल करने का फैसला किया. क्रिकेट के अलावा, जो पुरुषों और महिलाओं की टीमों के बीच टी20 प्रारूप में खेला जाएगा, उनमें बेसबॉल-सॉफ्टबॉल, फ़्लैग फ़ुटबॉल, लैक्रोस (छक्के) और स्क्वैश (मिक्सड) शामिल हैं.