SPORT NEWS : उच्च शिक्षा विभाग के तत्वावधान में शास जे योगानंदम छत्तीसगढ़ महाविद्यालय द्वारा राज्य स्तरीय इंटरसेक्टर टेबल टेनिस (म/पु) प्रतियोगिता का आयोजन आज दिनांक 16 अक्टूबर को सप्रे स्कूल टेबल टेनिस हाल में किया गया। जिसमें 09 सेक्टर की गर्लस एवं बॉयज टीमों ने भाग लिया।
बॉयज वर्ग के फायनल में रायपुर सेक्टर की बॉयज टीम ने दुर्ग सेक्टर को 3-1 से हराकर लगातार दुसरे वर्ष विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।
बालिका वर्ग में दुर्ग सेक्टर ने रायपुर सेक्टर को 3-0से हराकर लगातार तीसरे वर्ष विजेता बनी। प्रतियोगिता का उद्घाटन सेवानिवृत्त क्रीड़ाधिकारी डॉ अतुल शुक्ला एवं डॉ रविन्द्र मिश्र का सम्मान करके किया गया। इस अवसर पर पर्यवेक्षक के रूप में डॉ अरुण चौधरी क्रीड़ाधिकारी दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव, परेश वर्मा विज्ञान महाविद्यालय राजनांदगांव उपस्थित थे। डॉ अमिताभ बनर्जी प्रचार्य शास जे योगानंदम छत्तीसगढ़ महाविद्यालय रायपुर ने विजेताओं को पुरस्कार किया।
इस अवसर पर पं रविवि की पुरुष एवं महिला टीम का चयन किया गया। जिसमे बॉयज टीम में प्रणय चौहान प्रगति कॉलेज, आयुष शर्मा छत्तीसगढ़ कॉलेज, गजेंद्र सिंह चौहान रावतपुरा सरकार कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन, ऋषभ नागवानी प्रगति एवम मुश्तबा रज़ा प्रगति कॉलेज शामिल है।
गर्ल्स टीम में किरण केवट यूटीडी, नीतू वर्मा ,मोनल मित्तल शास दू ब महा एवं डिम्पल साहू शास महा कोहका नेवरा है।
यह टीम अगले माह ग्लोब यूनिवर्सिटी गुवाहाटी में होने वाली पूर्वी क्षेत्र इंटर यूनिवर्सिटी टेटे प्रतियोगिता में भाग लेंगी।
प्रतियोगिता के रेफरी प्रवीण निरपुरे एवं विजेताओं को पुरस्कृत सीनियर टेबल टेनिस खिलाड़ी ए बनर्जी, एवम प्रणायनन्द मजूमदार ,डॉ रामानन्द यदु वरिष्ठ क्रीड़ाधिकारी चिन्हित महाविद्यालय रायपुर ने कीया।
इस अवसर पर डॉ प्रमोद मेने, डॉ कर्मिष्ट शम्भरकर, सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी और अधिकारी उपस्थित थे। यह जानकारी आयोजन सचिव एवं वरिष्ठ क्रीडा tv कारी छग महाविद्यालय रुपेंद्र सिंह चौहान ने दी