रायपुर। CG Election 2023 : कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में लगभग सभी सीटों पर नाम तय कर लिया गया है। प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा कि अब कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक नहीं होगी। कुछ फेरबदल किये जाते हैं जो स्वाभाविक है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक इन 36 उम्मीदवारों के नाम लिस्ट में शामिल होने की खबर है। दूसरी सूची में भी कई विधायकों के टिकट कट सकते हैं।
इन प्रत्याशियों के नाम लगभग तय
भरतपुर से गुलाब कमरो
मनेंद्रगढ़ से प्रभा पटेल
बैकुंठपुर से अंबिका सिंहदेव
प्रेमनगर से भानुप्रताप सिंह
भटगांव से पारसनाथ राजवाड़े
रामानुजगंज से अजय तिर्की
लुंड्रा से डॉ. प्रीतम राम
लैलूंगा से चक्रधर सिंह सिदार
सारंगढ़ कांग्रेस पदमा मनहर या उत्तरी जांगड़े
धरमजयगढ़ से लालजीत सिंह
रामपुर से श्यामलाल कंवर
कटघोरा से पुरुषोत्तम कंवर
लोरमी से थानेश्वर साहू
मुंगेली कांग्रेस रूपलाल कोसरे या संजीत बनर्जी
बिलासपुर से शैलेष पांडेय
अकलतरा से कांग्रेस राघवेंद्र सिंह
चंद्रपुर से रामकुमार यादव
जैजैपुर से चौलेश्वर चंद्राकर या टेकचंद चंद्रा
पामगढ़ से शेशराज हरबंश या रवि भारद्वाज
बसना से देवेंद्र बहादुर
बिलाईगढ़ से पीयूष कोसरे या कविता प्राण लहरे
कसडोल से संदीप साहू या रोहित साहू
बलौदाबाजार से छाया वर्मा या शैलेश नितिन त्रिवेदी
धरसींवा से चंद्रशेखर शुक्ला या देवव्रत नायक
रायपुर ग्रामीण से पंकज शर्मा
रायपुर पश्चिम कांग्रेस विकास उपाध्याय
रायपुर दक्षिण से रामसुंदर दास या प्रमोद दुबे
28 अभनपुर से धनेंद्र साहू
राजिम से अमितेश शुक्ला
बिंद्रानवागढ़ से संजय नेताम
गुंडरदेही से कुंवर सिंह निषाद या प्रतिमा चंद्राकर
दुर्ग शहर से अरुण वोरा
भिलाई नगर से श्रुति यादव
वैशाली नगर कांग्रेस तुलसी साहू या मुकेश चंद्राकर
अहिवारा कांग्रेस निर्मल कोसरे
36 बेमेतरा से आशीष छाबड़ा