रायपुर। CG NEWS : छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव के लिए तारिक जारी हो गई है। यहां दो फेज में 7 और 17 नवंबर को वोटिंग होगी। कांग्रेस ने अब तक 30 सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों का ऐलान किया है। इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है। उन्होंने रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल पर कल शाम संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि बीजेपी के पास राज्य में उठाने के लिए कोई मुद्दा नहीं बचा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अमित शाह के बिरनपुर वाले बयान पर बघेल ने पलटवार किया है. सीएम बघेल ने कहा जो घटना घटी उस पर कार्रवाई हुई. चालान हुआ, मुआवजा भी दिया गया. उसके बावजूद इसे उठा रहे। उनके पास मुद्दा नहीं है. केवल धमकी दे सकते हैं, इसके अलावा कर भी क्या सकते हैं वो. चुनी हुई सरकार को धमकी दी जा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा छत्तीसगढ़ में आदिवासी संस्कृति को मानने वाले लोग हैं. कबीर को मानने वाले लोग हैं, गुरु घासीदास को मानने वाले लोग हैं, यहां भाईचारे की भाषा चलती है. यहां डिवाइड एंड रूल ये योजना नहीं चलेगी. वे चाह रहे हैं कि अडानी के हाथ में जाए छत्तीसगढ़, पर उनके मनसूबे कभी पूरे नहीं होंगे. अमित शाह द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण का श्रेय अटल और विकास का श्रेय रमन सिंह को देने पर भूपेश बघेल ने कहा, अमित शाह 2018 के आरबीआई की रिपोर्ट देख लें, जब डबल इंजन की सरकार थी. तब छत्तीसगढ़ में 40 लाख लोग से ज्यादा गरीबी रेखा के नीचे थे, बल्कि आज नीति आयोग की रिपोर्ट में 40 लाख लोगों को गरीबी रेखा से बाहर आने की बात कही जाती है. नीति आयोग भाजपा ने ही बनाया है, यह भाजपा सरकार की ही रिपोर्ट है.