बिलासपुर। CG News : निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद गाड़ियों से नकद और जेवरात पकड़ाने का सिलसिला जारी है। सरकंडा और सिरगिट्टी पुलिस ने दो वाहनों की तलाशी लेकर 5 लाख के जेवर और 7 लाख नकद समेत कुल 12 लाख का माल सन्देह के आधार पर जब्त किया है।
निर्वाचन आयोग ने जिला पुलिस बल और आबकारी अमले को चुनावी रेवड़ी और अवैध शराब पर सख्ती से कार्रवाई के निर्देश दिए है। इसी के तहत शहर सीमा से लगे मार्गो पर चेकिंग प्वाइंट लगाकर वाहनों की जांच की जा रही है। सरकण्डा पुलिस की टीम ने राजकिशोर नगर टेलीफोन एक्सचेंज रॉड पर जहाँ एक गाड़ी से 5 लाख के चांदी के जेवर बरामद किये, वहीं सिरगिट्टी पुलिस ने तिफ़रा कालीमंदिर के पास चेकिंग प्वाइंट पर एक गाडी की तलाशी लेकर 7 लाख रुपये नकद बरामद किया। रकम और जेवर से सम्बंधित दस्तावेज प्रस्तुत ना करने पर सन्देह की धारा 102 के तहत जब्ती की करवाई की गई है।