गरियाबंद.. जिले के खेल एवं खिलाडियों के लिए एक अच्छी खबर निकलकर सामने आ रही है l गरियाबंद नगर के हरमेश चावड़ा को पुनः पार्टी ने एक बड़ी जिम्मेदारी से नवाजा है, उन्हे खेल कांग्रेस प्रकोष्ठ का प्रदेश महामंत्री बनाया गया हैl
छ ग खेल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण जैन ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव एवं पी सी सी अध्यक्ष दीपक बैज की सहमति से उन्हे ये जिम्मेदारी सौपी हैl प्रवीण जैन ने घोषित अपनी नवीन कार्यकारिणी मे 90 प्रतिशत खेल एवं खिलाडियों को शामिल किया है, जिसमे करीब 33 प्रतिशत महिला खिलाडियों को भी शामिल किया है
जताया सी एम , डिप्टी सी एम, विधायक, सहित अन्य वरिष्ठों के प्रति आभार,,,
संगठन से मिली इस महती जिम्मेदारी मिलने पर हरमेश ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उप मुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव, पी सी सी अध्यक्ष दीपक बैज, प्रथम पंचायत मंत्री एवं वरिष्ठ विधायक अमितेश शुक्ल, प्रदेश उपाध्यक्ष गिरीश देवांगन,संगठन महामंत्री मलकीत सिंह गेन्दु, प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण जैन का आभार व्यक्त किया है l इस मौके पर उन्होंने गरियाबंद जिले मे खेल एवं खिलाडियों के सर्वांगिण विकास के लिए अपनी ओर से हमेशा श्रेष्ठ प्रयास करने का भरोसा दिलाया है l उन्होंने गरियाबंद और छत्तीसगढ़ के खिलाडियों को राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय पटल पर पहुँचाने का लक्ष्य निर्धारित किया है l एक चर्चा मे विगत तीन सालों मे खेल के क्षेत्र मे अपनी उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा की उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि गरियाबंद जिले मे शासकीय महाविद्यालय मे आधुनिक वॉलीबॉल कोर्ट का निर्माण एवं वहाँ भारतीय खेल प्राधिकरण के लघु केंद्र की स्वीकृति आने वाले समय मे मील का पत्थर साबित होगी l खिलाडियों को राष्ट्रीय स्तर के कोच के मार्गदर्शन मे प्रशिक्षण प्राप्त होगा
साथ ही जिले के कबड्डी खिलाडियों के लिए दो विकासखंडो के लिए आधुनिक कबड्डी मैट उपलब्ध कराने मे इनकी महती भूमिका रही है, अब कबड्डी के खिलाड़ी भी प्रो – कबड्डी के तर्ज पर मैट पर अपना जौहर दिखा रहे है l आर्टिफिशियल मैट पर प्रैक्टिस करने से खिलाडियों को चोट लगने की संभावना नगण्य रहती है l शासन से कबड्डी मैट उपलब्ध कराने पर जिला कबड्डी संघ ने भी श्री चावड़ा का आभार व्यक्त किया है l
जिले के आदिवासी बाहुल्य होने के बावजूद टी -20 क्रिकेट खिलाडियों के लिए सी पी एल टी -20 प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया l जिले से क्रिकेट के अनेक खिलाडी अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रायपुर मे खेलकर अपना जौहर दिखा रहे है l साथ ही एथलेटिक्स, भारोत्तोलन, आर्म रेसलिंग, मुक्केबाजी, तीरंदाजी सहित दूसरे खेलों के खिलाड़ी अपना जौहर दिखा रहे है l भूपेश बघेल की सरकार की खेल नीतियों से प्रदेश मे खेल का एक अलग ही माहौल निर्मित हो गया है l
गाँव गाँव मे राजीव मितान क्लब के गठनों से अब गाँवों एवं कस्बों से खिलाड़ी निकल कर अपना जौहर दिखा रहे है, ये अपने आप मे सरकार की बहुत बड़ी उपलब्धि है l
हरमेश खुद भी एक राष्ट्रीय स्तर के वॉलीबॉल खिलाड़ी रह चुके है l 9 बार वे राष्ट्रीय एवं 4 आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी सहित अनेक प्रतियोगिता अविभाजित मध्य प्रदेश एवं छतीसगढ़ की सीनियर राष्ट्रीय टीम का नेतृत्व कर चुके हैl वे फिलहाल छ ग स्टेट वॉलीबॉल एसोसिएशन के को –
सेक्रेटरी सहित जिला वॉलीबॉल संघ के सचिव का दायित्व भी निभा रहे है l
प्रदेश महामंत्री नियुक्त होने पर प्रदेश वॉलीबॉल संघ के सचिव मो. अकरम खान, जिला वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष नरेंद्र देवांगन, कोषाध्यक्ष विजय सिन्हा,भाव सिंह साहू, मनोज कंदोई, स्मृति ठाकुर, साबिर भाई,युगल पांडे,बैशाखू राम साहू, कृष्ण कुमार शर्मा भोला जगत,रमेश मेश्राम, हरीश भाई ठक्कर,जनक ध्रुव, संजय नेताम, सौरभ देवांगन, केशु सिन्हा, योगेश साहू,हाफिज खान, हेमंत सांग,कमलेश यादव, ओमप्रकाश बन्छोर ,दिलीप सिन्हा,, शैलेंद्र साहू, पुष्पा साहू, राघोबा महाडिक, सुनील तिवारी, विकास तिवारी, गिरीश राजानी, रामकुमार गोस्वामी,राम गुलाल साहू, राजेश यादव, ठाकुर राम साहू,रामकृष्ण तिवारी, अनिल चंद्राकर, करीम खान, समद खान, सलीम मेमन, अवधेश प्रधान, आकाश दीक्षित, शैलेंद्र दीक्षित, प्रेम सोनवानी ,रामकुमार वर्मा, डा उस्मान, जैनब बी, वीरू यादव, ओम राठौड़ रितिक सिन्हा , महेंद्र राजपूत,गेंदलाल सिन्हा, आबिद ढेबर,, प्रतिभा पटेल, ललिता सिन्हा, बबला तिवारी, सहित जिला वॉलीबॉल संघ के, नितिन पांडे,अय्यूब मेमन,सूरज महाडिक, सचिन गुमाश्ता,अभय गनोरकर, विकास रोहरा, दीपक सरवैया, प्रकाश सरवैया, अमित ठक्कर, आशीष ठक्कर, हिमांशु सांगानी,प्रकाश सोनी, ललित साहू, कृष्णा ठाकुर, रॉयन चंद्राकर, अरबाज़ खान, चिनु ठाकुर, आशीष सपहा, भानु प्रताप सहित सभी खिलाडियों एवं खेल प्रेमियों ने हर्ष व्यक्त किया हैl