अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडल कल बुधवार को इजराइल की यात्रा पर जाएंगे। इजराइल और हमास में जारी जंग के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति का इजराइल दौरा बहुत अहम है। बाइडेन के इजराइल दौरे की जानकारी अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने दी। उन्होंने बताया कि ‘अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन बुधवार को इजराइल की राजधानी तेल अवीव पहुंचेंगे।
read more : America Accident : अमेरिका में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार 6 गाड़ियों से टकराई, 5 लोगों की मौत, 9 घायल
राष्ट्रपति बाइडेन इजराइल पर हमला करने वाले हमास द्वारा बंधक बनाए लोगों की रिहाई की सुनिश्चितता पर भी चर्चा करेंगे। साथ ही अमेरिका और इजराइल ऐसी योजना को जो दोनेां देशों और बहुपक्षीय संगठनों से मानवीय सहायता को गाजा में नागरिकों तक पहुंचाने में सक्षम बनाएगी।जो बाइडेन ने एक इंटरव्यू में इजराइल हमास संघर्ष पर बड़ी बातें कही थीं। बाइडेन ने कहा कि हमास और इजराइल दोनों ने एकदूसरे पर हमले किए हैं, लेकिन दोनों के हमलों में फर्क है। उन्होंने जहां इजराइल के हमले को जायज बताया, वहीं हमास के हमले को बर्बरपूर्ण बताया। हालांकि उन्होंने इजराइल को भी परोक्ष रूप से चेतावनी दे डाली है। अपने ही दोस्त इजराइल के खिलाफ बाइडेन ने ऐसा बयान दिया जो इजराइल की गाजा में हो रही कार्रवाई पर सवालिया चिह्न लगाता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि ‘गाजा में इजराइल का हमला इजराइल के लिए बड़ी गलती होगी।’
हमास ने इजराइल में 1400 लोगों की हत्या की
हमास ने इजराइल में 1400 लोगों की हत्या की है, इनमें 30 अमेरिकी नागरिक भी शामिल हैं, इस बात का जिक्र अपने हाल के संबोधन में बाइडेन कर चुके हैं। उन्होंने हमास को कायरों का झुंड बताया। उन्होंने इस बात को स्पष्ट किया कि इज़राइल के पास हमास और अन्य आतंकवादियों से अपने लोगों की रक्षा करने और भविष्य के हमलों को रोकने का अधिकार है।