भोपाल । आज से 3 दिवसीय शक्ति सम्मेलनों का आगाज होगा। 3 दिनों में मुख्यमंत्री शिवराज के साथ तमाम बीजेपी के दिग्गज बूथ पर जुटेंगे। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल शक्ति अभियान का आगाज करेंगे। वीडी शर्मा भोपाल के संत हिरदाराम नगर के बूथों से शक्ति अभियान का आगाज करेंगे। वहीं प्रहलाद सिंह पटेल जबलपुर की पाटन विधानसभा के बूथों पर सम्मेलन की शुरुआत करेंगे।
मध्यप्रदेश में आज कांग्रेस वचन पत्र जारी करेगी। PCC चीफ कमलनाथ, प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला, वचन पत्र समिति के अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र कुमार सिंह की मौजूदगी में कार्यक्रम होगा। कांग्रेस अपने वचन पत्र में वोटरों को साधने के लिए कई बड़ी घोषणाओं का ऐलान करेगी। कांग्रेस का फोकस युवा, महिला और किसान पर है। आरक्षित वर्ग को ध्यान में रखकर नई घोषणाएं वचन पत्र में देखने को मिल सकती हैं।
वचन पत्र में लाई जाएगी ये 11 गारंटी
महिलाओं को 1500 रूपये महीना, 500 रुपए में गैस सिलेंडर, 100 यूनिट बिजली का बिल माफ, 200 यूनिट का बिल हाफ, किसानों का कर्ज होगा माफ, पुरानी पेंशन योजना लागू होगी, 5 हॉर्स पावर सिंचाई की बिजली फ्री, किसानों के बिजली बिल माफ, ओबीसी को 27% आरक्षण, 12 घंटे सिंचाई के लिये बिजली, राज्य में जातिगत जनगणना, किसानों के मुकदमे वापस होंगे।