मुरैना के अंबाह थाना क्षेत्र में अचानक एक स्कूटी पर तेज आवाज के साथ ब्लास्ट हुआ। इस ब्लास्ट से पूरा इलाका दहल गया। इस बीच लोगों ने देखा तो दो युवक गंभीर रूप से सड़क पर पड़े थे और स्कूटी के परखच्चे उड़ चुके थे। दोनों ही युवक पटाखों से भरे बोरे को एक्टिवा पर रखकर आगामी दशहरा में बेचने के लिए स्टॉक इकट्ठा कर रहे थे, इसी बीच स्कूटी पर यह ब्लास्ट हो गया। उन्होने सोचा भी नहीं होगा कि ऐसा हादसा हो जाएगा। दोनों घायलों को इलाज के लिए अंबाह अस्पताल ले जाया गया, प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल में रेफर किया गया।
दीपावली त्यौहार आने से पहले ही अवैध पटाखों का कारोबार शुरु हो जाता है। सभी इलाकों में यह धंधा तेजी से पनपता है। जबकि पटाखों के ब्लास्ट से कई लोगों की जान जा चुकी है। अभी प्रशासन ने किसी तरह के पटाखे के लाइसेंस जारी नहीं किए है, इसके बावजूद लगातार इनकी बिक्री की जा रही है।