रायगढ़ : CG NEWS : प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लगने के बाद पुलिस एक्शन मोड में आ गई है, पुलिस ने चेकिंग दौरान सरायपाली तिराहा पर फॉर्च्यूनर वाहन से संदिग्ध रकम 5,00,000 रुपए जब्त किए है।
इन्हें भी पढ़ें : CG Crime News : आचार संहिता के बीच पुलिस का एक्शन, वाहन चेकिंग के दौरान जब्त किये 10 लाख रुपए की जेवरात
CG NEWS मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार की देर रात जांच के दौरान पूंजीपथरा पुलिस की टीम ने सरायपाली तिराहा पर एक काले रंग के फॉर्च्यूनर वाहन को रोक कर चेक किया। वाहन में बैठा व्यक्ति रोहतास नेहरा पिता हरिश्चंद्र नेहरा उम्र 45 वर्ष निवासी आशीर्वादपुरम कॉलोनी रायगढ़ हाल मुकाम सरायपाली थाना पूंजीपथरा ने थैले के अंदर 5 लाख रुपए नकद होना बताया।
CG NEWS जिसे पुलिस अधिकारी ने आचार संहिता के नियमों के अनुरूप 50,000 रूपये से अधिक की राशि परिवहन के संबंध में पूछताछ कर उचित व वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने नोटिस दिया। मौके पर वाहन में उपस्थित व्यक्ति द्वारा रकम के संबंध में कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया पूंजीपथरा पुलिस द्वारा धारा 102 सीआरपीसी के अंतर्गत 500-500 रुपए के 10 नोट बंडल में बंधे हुए 5 लाख रुपए को गवाहों के समक्ष जब्त किया गया।
थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक कृष्णकांत सिंह ने बताया कि सरायपाली तिराहा पर वाहन चेकिंग की कार्यवाही की जा रही थी। इसी दौरान फॉर्च्यूनर वाहन से संदिग्ध रकम 5,00,000 लाख रुपए बरामद हुआ। जो जिले में प्रभावशील आचार संहिता नियमों का उलंघन होना पाये जाने पर विधिवत जप्ती कार्रवाई की गई है। जिसकी जानकारी जिला निर्वाचन कार्यालय को दी गई है।